facebookmetapixel
सुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत

Share Market Today: सेंसेक्स में 500 से अधिक अंकों का उछाल, 60 हजार के पार पहुंचा, निफ्टी ने पार किया 17,000 का स्तर

Last Updated- March 06, 2023 | 9:37 AM IST
Share Market

बाजार में बढ़त हुई तेजी

बढ़त के साथ खुले बाजार में तेजी आई है। सेंसेक्स 542.82 अंक यानी 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 60,351.79
के स्तर पर है वहीं निफ्टी भी 157.50 अंक यानी 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 17,751.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियां हरे निशान पर है केवल टाटा स्टील इस समय लाल निशान पर है।

बढ़त के साथ खुला बाजार

बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स आज 393.51 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 60,202.48 केस्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 110.90 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ
17,705.20 केस्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी टॉप गेनर
Adani Enterprises
Adani Ports
HCL Technologies
Infosys
Tata Motors

निफ्टी टॉप लूजर 

Britannia Industries
Coal India
JSW Steel
Dr Reddy’s Laboratories
Hindalco Industries

प्री-ओपनिंग में बढ़त में बाजार

प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 287.02 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के
साथ 60,095.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 127.40 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के
साथ 17,721.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।

कैसा रहेगा आज का बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन,  यानी आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत होने की उम्मीद है। दुनियाभर के स्टॉक मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं।

SGX Nifty भी मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है, जोकि 17700 के स्तर पास है। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.2% ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी आधे फीसदी चढ़ गया है। इससे पहले अमेरिकी और यूरोपीय मार्केट्स में तेजी देखने को मिली।

तेजी के साथ बंद हुए थे भारतीय बाजार
भारतीय बाजारों की बात करें तो शुक्रवार को बाजार में तेज खरीदारी देखने को मिली थी। इसके चलते सेंसेक्स 900 अंक चढ़कर 59,808.97 पर और निफ्टी 272 अंक ऊपर 17,594.35 पर बंद हुए थे। इस तेजी में निवेशकों को करीब 3.30 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। क्योंकि BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 263.30 लाख करोड़ रुपए हो गया, जोकि एक दिन पहले 260 लाख करोड़ रुपए था।

First Published - March 6, 2023 | 8:13 AM IST

संबंधित पोस्ट