facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Share Market Today: सेंसेक्स में 500 से अधिक अंकों का उछाल, 60 हजार के पार पहुंचा, निफ्टी ने पार किया 17,000 का स्तर

Last Updated- March 06, 2023 | 9:37 AM IST
Share Market

बाजार में बढ़त हुई तेजी

बढ़त के साथ खुले बाजार में तेजी आई है। सेंसेक्स 542.82 अंक यानी 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 60,351.79
के स्तर पर है वहीं निफ्टी भी 157.50 अंक यानी 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 17,751.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियां हरे निशान पर है केवल टाटा स्टील इस समय लाल निशान पर है।

बढ़त के साथ खुला बाजार

बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स आज 393.51 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 60,202.48 केस्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 110.90 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ
17,705.20 केस्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी टॉप गेनर
Adani Enterprises
Adani Ports
HCL Technologies
Infosys
Tata Motors

निफ्टी टॉप लूजर 

Britannia Industries
Coal India
JSW Steel
Dr Reddy’s Laboratories
Hindalco Industries

प्री-ओपनिंग में बढ़त में बाजार

प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 287.02 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के
साथ 60,095.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 127.40 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के
साथ 17,721.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।

कैसा रहेगा आज का बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन,  यानी आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत होने की उम्मीद है। दुनियाभर के स्टॉक मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं।

SGX Nifty भी मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है, जोकि 17700 के स्तर पास है। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.2% ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी आधे फीसदी चढ़ गया है। इससे पहले अमेरिकी और यूरोपीय मार्केट्स में तेजी देखने को मिली।

तेजी के साथ बंद हुए थे भारतीय बाजार
भारतीय बाजारों की बात करें तो शुक्रवार को बाजार में तेज खरीदारी देखने को मिली थी। इसके चलते सेंसेक्स 900 अंक चढ़कर 59,808.97 पर और निफ्टी 272 अंक ऊपर 17,594.35 पर बंद हुए थे। इस तेजी में निवेशकों को करीब 3.30 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। क्योंकि BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 263.30 लाख करोड़ रुपए हो गया, जोकि एक दिन पहले 260 लाख करोड़ रुपए था।

First Published - March 6, 2023 | 8:13 AM IST

संबंधित पोस्ट