बाजार में बढ़त हुई तेजी
बढ़त के साथ खुले बाजार में तेजी आई है। सेंसेक्स 542.82 अंक यानी 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 60,351.79
के स्तर पर है वहीं निफ्टी भी 157.50 अंक यानी 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 17,751.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियां हरे निशान पर है केवल टाटा स्टील इस समय लाल निशान पर है।
बढ़त के साथ खुला बाजार
बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स आज 393.51 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 60,202.48 केस्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 110.90 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ
17,705.20 केस्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी टॉप गेनर
Adani Enterprises
Adani Ports
HCL Technologies
Infosys
Tata Motors
निफ्टी टॉप लूजर
Britannia Industries
Coal India
JSW Steel
Dr Reddy’s Laboratories
Hindalco Industries
प्री-ओपनिंग में बढ़त में बाजार
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 287.02 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के
साथ 60,095.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 127.40 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के
साथ 17,721.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।
कैसा रहेगा आज का बाजार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, यानी आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत होने की उम्मीद है। दुनियाभर के स्टॉक मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं।
SGX Nifty भी मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है, जोकि 17700 के स्तर पास है। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.2% ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी आधे फीसदी चढ़ गया है। इससे पहले अमेरिकी और यूरोपीय मार्केट्स में तेजी देखने को मिली।
तेजी के साथ बंद हुए थे भारतीय बाजार
भारतीय बाजारों की बात करें तो शुक्रवार को बाजार में तेज खरीदारी देखने को मिली थी। इसके चलते सेंसेक्स 900 अंक चढ़कर 59,808.97 पर और निफ्टी 272 अंक ऊपर 17,594.35 पर बंद हुए थे। इस तेजी में निवेशकों को करीब 3.30 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। क्योंकि BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 263.30 लाख करोड़ रुपए हो गया, जोकि एक दिन पहले 260 लाख करोड़ रुपए था।