Categories: बाजार

Share Market Today: Sensex में 392 अंकों की तेजी, Nifty 18000 के पार

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- January 17, 2023 | 10:05 AM IST

10:00 AM

बाजार ने तेजी पकड़ी है। सेंसेक्स में 392 अंकों का उछाल है इस समय सेंसेक्स 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 60,485.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 100 से अधिक अंकों की तेजी दर्ज की गई है। 0.61 फीसदी की तेजी के साथ निफ्टी 18,004.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 में से 4 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर हैं।

9:30 AM

आज शेयर बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 50 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 60,142 अंकों पर खुला वहीं निफ्टी 17922 पर खुला। बैंक निफ्टी भी 73 अंकों की मजबूती के साथ 42241 पर खुला। हिंदुस्तान यूनिलीवर, LT, HCL जैसे शेयरों में तेजी है। विंडफॉल टैक्स के घटने से आज तेल कंपनियों के शेयर फोकस पर रहेंगे।

गिरावट के साथ खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी है। रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 81.79 के स्तर पर खुला।

17 जनवरी को 3 स्टॉक L&T Finance Holdings, Indiabulls Housing Finance और GNFCF &O बैन में हैं।

कल कैसा था बाजार का हाल

घरेलू शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाये और बीएसई सेंसेक्स 168 अंक से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों का बाजार से पूंजी निकालना जारी रहने तथा सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 168.21 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,092.97 अंक पर बंद हुआ। एक समय सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और 60,586.77 अंक तक गया। बाद में इसमें गिरावट आई और कारोबार के दौरान यह 297.35 अंक तक नीचे चला गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 61.75 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,894.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति के शेयर प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और पावर ग्रिड प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

First Published : January 17, 2023 | 8:34 AM IST