facebookmetapixel
Market This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’

Share Market Today: मिलेजुले ग्लोबल संकेत के बीच फ्लैट खुले बाजार

एशिया के बाजारों में कमजोरी दिख रही है। GIFT NIFTY की बात करें तो यहां पर भी हल्का दबाव देखने को मिल रहा है।

Last Updated- July 20, 2023 | 9:47 AM IST
Clearing Corporation should be separated from the stock exchange: SEBI स्टॉक एक्सचेंज से अलग हो क्लियरिंग कॉरपोरेशन: सेबी

Share Market Today, 20 July: मिलेजुले ग्लोबल संकेत के बीच बाजार की फ्लैट शुरुआत
20 जुलाई को बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 68.90 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 67,028.54 केस्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 29.00 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 19804.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल
20 जुलाई को प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान भारतीय बाजार की चाल सपाट होती नजर आई। सेंसेक्स 15.14 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 67,112.58 केस्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 11.60 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 19,844.80 केस्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

आज ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशिया के बाजारों में कमजोरी दिख रही है। GIFT NIFTY की बात करें तो यहां पर भी हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि अमेरिकी बाजार कल मजबूत बंद हुए थे। डाओ में लगातार 8वें दिन उछाल देखने को मिल रहा है।

नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है। निफ्टी की दो कंपनियां इंफोसिस और HUL के रिजल्ट्स आएंगे। इंफोसिस के डॉलर रेवेन्यू में 0.8% तो CC रेवेन्यू में 0.7% की ग्रोथ संभव है। साथ ही, कोफोर्ज, हैवेल्स समेत वायदा की 7 कंपनियों के भी नतीजे आने हैं।

कल कैसा था बाजार

स्टॉक मार्केट (Share Market today) में बुधवार को तेजी का सिलसिला जारी रहा और विदेशों निवेशकों की जोरदार खरीदारी तथा वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव रुख के साथ बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) नए रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी के शेयर में तेजी से भी बाजार को समर्थन मिला।

ये भी पढ़ें-  FPI की बढ़ती खरीद के बीच देसी निवेशकों की बिकवाली में इजाफा

लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी के साथ 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (bse sensex)302.30 अंक या 0.45 प्रतिशत की तेजी लेकर 67,097.44 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 376.24 अंक की उछाल लेकर 67,171.38 तक चला गया था।

इसी तरह एनएसई का निफ़्टी भी 83.90 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 19,833.15 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ। करोबार के दौरान निफ़्टी 19,851.70 के नए रिकॉर्ड लेवल तक भी पहुंच गया था।

First Published - July 20, 2023 | 8:27 AM IST

संबंधित पोस्ट