हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिल सकता है। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों के बाद आज भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोर हो सकती है।
गिफ्टी निफ्टी करीब 70 अंक नीचे, 22000 के स्तर पर है। वहीं एशियाई और अमेरिकी वायदा बाजारों में खरीदारी हो रही। आज बाजार की नजर यूएस फेड की ब्याज दरों पर भी है। वहीं आज चीन के आर्थिक आंकड़े भी जारी हो सकते हैं। इसे लेकर भी निवेशक सतर्क हैं।
अमेरिकी बाज़ारों में की बाच करें यहां कमजोरी देखी गई। शुक्रवार को डाओ 200 अंक फिसला, वहीं IT में बिकवाली के दबाव से नैस्डेक भी 1फीसदी गिरा, साप्ताहिक तौर पर डाओ और S&P 500 पर मामूली गिरावट दर्ज की गई।
इस हफ्ते के बाजार के अहम ट्रिगर्स की बात करें को US फेड की पालिसी पर नजर रहेगी। इसी के साथ बैंक ऑफ़ जापान और बैंक ऑफ़ इंग्लैंड की पालिसी के साथ निवेशकों की नजर NVIDIA की डेवलेपर कॉन्फ्रेंस पर भी रहने वाली है।
बीते दिन का कारोबार
विदेशी निवेशकों की बिकवाली और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई जिससे बीएसई सेंसेक्स लगभग 1 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को (BSE Sensex today) पिछले बंद भाव के मुकाबले गिरावट के साथ 72,886 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 72,484.82 अंक के निचले स्तर तक चला गया था।
अंत में सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत या 453.85 अंक की गिरावट लेकर 72,643.43 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में से 24 के शेयर लाल जबकि केवल 6 कंपनियों के शेयर ग्रीन निशान में बंद हुए।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.68 फीसदी या 150.10 अंक की गिरावट के साथ 22 हजार के स्तर से नीचे आते हुए 21,996.55 अंक पर क्लोज हुआ।