2 बजकर 58 मिनट पर सेंसेक्स लाल निशान की गहराई में जाते हुए 251 अंकों की गिरावट के साथ 8850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान टाटा पॉवर 7 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 714 रूपये पर कारोबार कर रहा है। स्टरलाइट और एचडीएफसी के शेयर साढ़े छह फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 241 रूपये व 1389 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
आईसीआईसीआई बैंक 6 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 373 रूपये पर कारोबार कर रहा है। ग्रासिम 5 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 1151 रूपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही रैनबैक्सी 4.7 फीसदी लुढ़क कर 204 रूपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा डीएलएफ 4 फीसदी की गिरावट के साथ 182 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर 4 फीसदी चढ़कर 256 रूपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही आईटीसी 1 फीसदी की तेजी के साथ 172 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के कारोबार में अब भी लुढ़कने वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। अब तक कुल 2398 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1481 लुढ़के, 819 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
