चार अंक की गिरावट के साथ 8447 अंकों पर आज सेंसेक्स का आगाज हुआ। जिसके बाद पूरे दिन के कारोबारी सत्र के दौरान बैंकिंग और टेक्नोलॉजी सूचकांकों में हुई जमकर खरीददारी के चलते सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल दर्ज की गयी।
लेकिन बाद मे मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स फिर से 8442 अंकों के स्तर पर दिन के निम्नतम स्तर पर पहुंचा। हालांकि थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स ने वापसी करते हुए 8988 अंकों के स्तर पर पहुंच कर दिन के सर्वोच्च स्तर को छुआ।
अंतत: सेंसेक्स 464 अंकों की उछाल के साथ 8915 अंकों पर बंद हुआ। इसप्रकार, लगातार सात दिनों से चल रहा गिरावट का सिलसिला भी थम गया। गौरतलब है कि लगातार सात दिनों की गिरावट के दौर में सेंसेक्स लगभग 20 फीसदी (2085 अंक) टुटा था।
बीएसई का पॉवर सूचकांक 6 फीसदी की उछाल के साथ 1589 अंको पर बंद हुआ। तेल एवं गैस और कैपिटल गुड्स सूचकांक भी 5.5 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमश: 5551 अंकों व 6556 अंकों पर बंद हुआ।
हालांकि सेंसेक्स में गिरने वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। कुल 2566 शेयरों के लेनदेन में 1293 गिरे, 1177 बढ़े और 96 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में उछाल रहा….
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 14 फीसदी की जबरदस्त उछाल के साथ 485 रुपये बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस 13.6 फीसदी उछाल के साथ 207 रुपये पर बंद हुआ।
स्टरलाइट, एनटीपीसी और मारुति के शेयरों में 9 फीसदी के करीब उछाल दर्ज की गयी। इनके शेयर भाव क्रमश: 219 रुपये, 150 रुपये व 525 रुपये पर बंद हुए। वहीं एचडीएफसी भी कल की गिरावट से उभरते हुए 8.5 फीसदी की बढ़त के साथ 1183 रुपये पर बंद हुआ।
एसबीआई और टीसीएस के शेयरों में भी उछाल दर्ज की गयी। इनके शेयर 8 फीसदी चढ़े और यह क्रमश: 1399 रुपये व 507 रुपये पर बंद हुए। बीएचईएल और लार्सन ऐंड टुब्रो 7 फीसदी चढ़कर 1281 रुपये व 760 रुपये पर बंद हुआ।
रिलायंस 6.5 फीसदी की उछाल के साथ 1127 रुपये पर बंद हुआ। जबकि ओएनजीसी 6 फीसदी की उछाल के साथ 690 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा टाटा मोटर्स, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम और हिंडाल्को के शेयर भी उछाल के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स में जिनके शेयरों में गिरावट रही…..
डीएलएफ 3.4 फीसदी की गिरावट के साथ 198 रुपये पर बंद हुआ। जयप्रकाश एसोसिएट्स और एसीसी भी 2 फीसदी नीचे फिसलकर क्रमश: 58 रुपये व 399 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम चार्ट के महारथी….
344 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ रिलायंस सेंसेक्स के वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा रिलायंस कैपिटल (184 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (176.50 करोड़ रुपये), एसबीआई (162 करोड़ रुपये) और डीएलएफ (140 करोड़ रुपये) भी शीर्ष में शुमार रही।
वहीं वॉल्यूम चार्ट में यूनीटेक शीर्ष पर रहा, जिसके 2 करोड़ से भी अधिक शेयरों में लेनदेन हुआ। इसके अलावा जीवीके पॉवर (1.71 करोड़), सुजलॉन (1.51 करोड़), रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (1.33 करोड़) और डीएलएफ (71.85 लाख) के शेयरों में भी जमकर लेनदेन हुआ।