बीएसई सेंसेक्स 207 अंकों की गिरावट के साथ 9084 अंकों पर खुला। लेकिन थोड़ी ही देर में यह और फिसलकर 279 अंकों की गिरावट के साथ 9012 अंकों पर पहुंच गया।
जयप्रकाश एसोसिएट्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है और इनके शेयर क्रमशः 68 रुपये एवं 365 रुपये पर आ गये। वहीं रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में भी 5.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है, जिसके शेयर 458 रुपये पर आ गये।
स्टरलाइट 5 फीसदी तक नीचे गिरकर 216 रुपये आ गया जबकि एसीसी और टीसीएस 4.5 फीसदी गिरावट के साथ क्रमशः 417 रुपये और 496 रुपये पर आ गये।
एचडीएफसी, हिंडाल्को, रिलायंस और डीएलएफ के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गयी है। जिनके शेयरों में 4 फीसदी की कमजोरी आ गई। इनके शेयर भाव क्रमशः 1435 रुपये, 52 रुपये, 1095 रुपये और 222 रुपये पर पहुंच गये।
आईटी सेक्टर की कंपनियां सत्यम, इंफोसिस और विप्रो में लगभग 4 फीसदी की गिरावट आई और यह 242 रुपये, 1186 रुपये व 242 रुपये पर आ गये।