बाजार > बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स
वैश्विक बाजारों में आई तेजी के बाद बीएसई सूचकांक सेंसेक्स भी 127 अंकों की बढ़त के साथ 8906 के स्तर पर खुला। शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 142 अंकों की तेजी के साथ 8922 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।