सेंसेक्स आज 61 अंकों की गिरावट के साथ 9689 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान 10 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 95 अंक लुढ़क कर 9592 के स्तर पर आ गया।
इस दौरान विप्रो 4.3 फीसदी की तेजी के साथ 253.40 रुपये पर पहुंच गया। इंफोसिस करीबन 1 फीसदी की तेजी के साथ 1188 रुपये पर पहुंच गया। एसीसी, हिंदुस्तान यूनीलिवर और टीसीएस के शेयरों में भी मामूली उछाल दर्ज की गयी है।
सत्यम के शेयरों में 13.46 फीसदी की गिरावट रही और यह 121.50 रुपये पर आ गया। टाटा मोटर्स करीबन 5 फीसदी की गिरावट के साथ 166 रुपये पर आ गया। साथ ही डीएलएफ और ग्रासिम के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी।