01 बजकर 41 मिनट पर सेंसेक्स 37 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8817 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स आज 126 अंकों की बढ़त पर खुला, और थोड़ी ही देर बाद शुरूआती कारोबार के दौरान 8928 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया।
ऊपरी स्तर पर दस्तक देने के बाद से सेंसेक्स की तेजी में गिरावट का क्रम शुरु हो गया। सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान भारती एयरटेल 6 फीसदी चढ़कर 618 रूपये पर कारोबार कर रहे है। ग्रासिम 2.7 फीसदी की तेजी के साथ 1172 रूपये पर कारोबार कर रहा है। स्टरलाइट 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ 243 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
एसीसी 2 फीसदी की तेजी के साथ 487 रूपये पर कारोबार कर रहा है। जयप्रकाश एसोसिएट्स 1.6 फीसदी की तेजी के साथ 66 रूपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि रैनबैक्सी और हिंडाल्को के शेयर 5-5 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 194 रूपये व 45 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर साढ़े चार फीसदी की गिरावट के साथ 497 रूपये पर कारोबार कर रहा है। टाटा स्टील 3.8 फीसदी की गिरावट के साथ 182 रूपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही डीएलएफ और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर करीबन 3.5-3.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 175 रूपये व 286 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टाटा मोटर्स 3 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 136 रूपये पर कारोबार कर रहा है। लार्सन ऐंड टुब्रो 2 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 672 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। अब तक कुल 2281 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1454 लुढ़के, 735 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
