शेयर बाजार में शुक्रवार को भी बिकवाली का दौर जारी रहा और बैंकिंग, आईटी, कैपिटल गुड्स, मेटल और टेलीकॉम के शेयरों में दबाव बना रहा। मिडकैप और स्मालकैप के शेयरों में भी बिकवाली रही।
इस दबाव में सेंसेक्स 8700 के स्तर से नीचे पहुंच गया और निफ्टी 2700 के अहम स्तर को तोड़ कर बंद हुआ। 2700 से नीचे बंद होने के बाद अब एनालिस्टों का मानना है कि निफ्टी 2620 अंकों पर पहुंच सकता है।
सुबह सेंसेक्स कुल 10 अंक की कमजोरी लेकर 8804 अंकों पर खुला था लेकिन जल्दी ही यह पॉजिटिव जोन में आ गया और 8859 के स्तर पर जा पहुंचा हालांकि यह मजबूती बरकरार नहीं रह सकी और एक समय सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 227 अंक गिरकर 8632 अंकों पर पहुंच गया।
लेकिन कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स कुल 139 अंकों की गिरावट के साथ कुल 8674 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 35 अंक गिरकर 2679 अंकों पर बंद हुआ। इस हफ्ते सेंसेक्स कुल 650 अंक गिर चुका है।
सेक्टरों की बात करें तो बैंकेक्स कुल 4 फीसदी की गिरावट के साथ 4485 अंकों पर रहा जबकि मेटल इंडेक्स 3.3 फीसदी की कमजोरी लेकर 4427 अंकों पर रहा। कुल 2503 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1609 गिरे और 795 चढ़े और 99 में कोई बदलाव नहीं रहा।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 8 फीसदी कमजोर होकर 265 रुपए पर रहा जबकि टाटा स्टील और जयप्रकाश एसोसिएट्स 7-7 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमश: 166 और 62 रुपए पर रहे।
इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस और स्टेट बैंक साढ़े चार चार फीसदी की कमजोरी के साथ 160 और 1042 रुपए पर बंद हुए। एसीसी 4 फीसदी लुढ़ककर 470 पर पहुंचा और आईसीआईसीआई बैंक 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ 364 रुपए पर बंद हुआ।
एल ऐंड टी, बीएचईएल और ग्रासिम भी साढ़े तीन तीन फीसदी की कमजोरी के साथ 641, 1320 और 1137 रुपए पर बंद हुए। हिंदुस्तान यूनीलीवर और सन फार्मा भी ढाई ढाई फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 247 और 1076 रुपए पर बंद हुए।
इनके अलावा एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और इन्फोसिस भी 2-2 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमश: 872, 486 और 1204 रुपए पर बंद हुए। गिरने वालों में टाटा मोटर्स और रिलायंस 1.8-1.8 फीसदी चढ़कर क्रमश: 135 और 1153 रुपए पर बंद हुए। रैनबैक्सी और एनटीपीसी भी बढ़त के साथ ही बंद हुए।
टर्नओवर की बात करें तो सत्यम में सबसे ज्यादा 396.60 करोड़ का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस में 321.35 करोड़, स्टेट बैंक में 179.65 करोड़, आईसीआईसीआई में 125.90 करोड़, रिलायंस इंफ्रा. में 119.46 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।