facebookmetapixel
सुगम आवाजाही का वादा सिर्फ कागजों में, ट्रैफिक और धुंध में फंसी दिल्ली की जनताGroww की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा शेयरअमेरिका-भारत ट्रेड डील की उम्मीद और फेड रेट कट संकेतों से बाजार में उछाल; सेंसेक्स 585 अंक चढ़ाशेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

निदेशकों को सेबी का तोहफा

Last Updated- December 07, 2022 | 3:40 PM IST

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने किसी कंपनी में नियुक्त स्वतंत्र निदेशकों के लिए ई-सोप्स लेने का रास्ता साफ कर दिया है। इस बारे में आज उसने एक सर्कुलर जारी किया।


इसमें कहा गया है कि अगर कोई वित्तीय संस्थान अपने प्रतिनिधि को किसी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करता है तो वह प्रतिनिधि उस कंपनी द्वारा दिए गए ईसोप्स यानी शेयर पाने का हकदार है। पर इसके लिए मनोनीत निदेशक और वित्तीय संस्थान के बीच समझौता होना जरूरी है।

साथ ही इस तरह के निदेशक को अपनी संस्था और मूल कंपनी को इस समझौते की प्रति देनी पड़ेगी। ई-सोप्स देने के लिए किए गए इस संशोधन के पहले सेबी (कर्मचारी शेयर विकल्प योजना और कर्मचारी शेयर खरीद योजना) गाइडलाइन्स, 1999 के तहत किसी कंपनी के केवल स्थायी (फुल टाइम) निदेशकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को ही ई-सोप्स पाने का अधिकार था। इस श्रेणी में उन प्रमोटरों और निदेशकों को छूट थी जिनके पास कंपनी के 10 फीसदी शेयर या इससे अधिक इक्विटी होती थी।

सेबी के सामने ऐसे कई मामले आए जहां कई संस्थाओं ने इस नियम में मौजूद खामी का फायदा उठाकर अपने प्रतिनिधियों को उस कंपनी से ईसोप्स नहीं लेने दिए जिसके निदेशक मंडल में वे शामिल थे। इसी को ध्यान में रख सेबी ने यह संशोधन यिा है। पिछले साल जीवन बीमा निगम और जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन और उनकी ओर से लार्सन ऐंड टुब्रो के निदेशक मंडल में नियुक्त निदेशकों बी पी देशमुख और क्रांति सिन्हा को लेकर इसी मसले पर दो महीनों तक गतिरोध रहा था।

यह विवाद उस समय शुरू हुआ था जब इन निदेशकों ने निर्माण क्षेत्र की इस कंपनी की ओर से जारी शेयरों को वापस करने से इनकार कर दिया था। यह अलग बात है कि जीवन बीमा निगम और जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की ओर से यह निर्देश दिया गया था कि उन्हें कंपनी से ईसोप्स स्वीकार नहीं करना चाहिए।

सिन्हा और देशमुख के पास एलऐंडटी के क्रमश: 20,000 और 30,000 शेयर थे। उस समय इनका बाजार भाव क्रमश: 3.5 करोड़ और 5 करोड़ रुपये था। इन दोनों संस्थानों ने अपनी ओर से मनोनीत निदेशकों को इन शेयरों में कारोबार करने से रोकने के लिए बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया था।

परिणाम यह हुआ कि दोनों निदेशकों को एलऐंडटी के बोर्ड के सदस्य के रूप में अपना पद भी छोड़ना पड़ा था। आखिरकार इस मसले को अदालत के बाहर सुलटाया गया था। दोनों ही निदेशक अपने शेयर लौटाने को राजी हो गए थे। इस घटना के बाद ऐसे वित्तीय संस्थान जिनके पास विभिन्न कंपनियों के शेयर थे उन्होंने उन कंपनियों को पत्र लिख कर कहा था कि वे उनकी ओर से नियुक्त निदेशकों को ईसोप्स जारी न करें।

First Published - August 6, 2008 | 12:50 AM IST

संबंधित पोस्ट