नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में 24 फरवरी को ट्रेडिंग के दौरान हुई तकनीकी गड़बड़ी पर एक्सचेंज और उसके कुछ कर्मचारियों को बाजार नियामक सेबी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हार्डवेयर की नाकामी से देश के सबसे बड़े एक्सचेंज में कई घंटे तक ट्रेडिंग रुक गई थी।
एक्सचेंज ने एक डिस्क्लोजर में कहा है, सेबी ने 11 अगस्त, 2021 को एनएसई व उसके कर्मचारियोंं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसमें 8 अक्टूबर, 2015, 13 सितंबर, 2017, 26 मार्च, 2019 को जारी परिपत्र और एसईसीसी नियमन 2018 के कुछ निश्चित प्रावधानों के गैर-अनुपालन का आरोप लगाया गया है। कंपनी ने इस संबंध में जरूरी कदम उठाए हैं और सेबी को इस बारे में आवश्यक जानकारी मुहैया करा दिया है और इसके जवाब का इंतजार है।