facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Vodafone Idea, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank समेत ये स्टॉक्स आज बाजार में ला सकते हैं हलचलभारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

बिचौलियों के कामकाज पर नजर रखने के लिए सेबी ने बनाई 21 सदस्यों की सलाहकार समिति

Last Updated- May 26, 2023 | 11:03 PM IST
SEBI

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने कानूनी ढांचे में बदलाव और स्टॉक एक्सचेंजों, डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP), ​क्लियरिंग कॉरपोरेशन जैसे बाजार बिचौलियों से जुड़े बदलावों पर बाजार नियामक को सलाह प्रदान करेगी।

इस स​मिति का नेतृत्व सेबी के पूर्व कार्यकारी निदेशक एस रवींद्रन द्वारा किया जाएगा। वह निवेश प्रबंधन, और विदेशी संस्थागत निवेशकों और कस्टोडियन से संबं​धित विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

NSE और BSE के प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) आशिष चौहान और सुंदरामन राममूर्ति के अलावा समिति में ब्रोकिंग समुदाय, वि​धि और वित्तीय संस्थानों की भी भागीदारी होगी।

बाजार नियामक ने कहा कि समिति का कार्य बिचौलियों द्वारा तकनीक और साइबर सुरक्षा के चयन पर सलाह प्रदान कराना, बाजार सुरक्षा, पारद​र्शिता को पुख्ता बनाने के उपाय सुझाना और व्यवस्था तथा प्रक्रियाओं को आसान बनाने के बारे में सलाह मुहैया कराना होगा।

21 सदस्यों की इस समिति में एसोसिएशन ऑफ नैशनल एक्सचेंजेज मेंबर्स ऑफ इंडिया (ANMI) के अध्यक्ष विजय मेहता, जीरोधा ब्रोकिंग के सीईओ नितिन कामत, ग्रो के सीईओ ललित केशरे, सिटीगु्रप के एमडी आदित्य बागड़ी, बॉम्बे ब्रोकर्स फोरम के चेयरमैन ललित मूंदड़ा, सीडीएसएल वेंचर्स (CDSL Ventures) के MD एवं CEO सुनील अल्वारेस मुख्य रूप से शामिल होंगे।

Also read: वित्त वर्ष-24 में 7.5 फीसदी बढ़ेगी स्टील की डिमांड, GDP पर पड़ेगा असर: इंडियन स्टील एसोशिएसन

बाजार नियामक नए प्रस्ताव पेश किए जानेसे पहले कुछ खास सेगमेंटों के लिए गठित समितियों के साथ परामर्श करता है। सेबी ने पिछले कुछ महीनों से बाजार बिचौलियों पर अपनी निगरानी बढ़ाई है।

First Published - May 26, 2023 | 6:55 PM IST

संबंधित पोस्ट