facebookmetapixel
सेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवालIndia-EFTA FTA गुरुवार से होगा प्रभावी, कई और देश भी व्यापार समझौता करने के लिए इच्छुक: गोयलLPG 24 घंटे डिलिवरी करने की तैयारी में सरकार, क्रॉस-PSU सर्विस से कभी भी करा सकेंगे रिफिल!WeWork India IPO: सिर्फ OFS इश्यू से जुटेगा ₹3,000 करोड़, 20% से ज्यादा ग्रोथ का लक्ष्यअगस्त में औद्योगिक उत्पादन धीमा, विनिर्माण क्षेत्र की सुस्ती से IIP जुलाई के मुकाबले घटकर 4% परTata Capital IPO: प्राइस बैंड से हिला अनलिस्टेड मार्केट, निवेशकों को बड़ा झटकाभारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बने गिरीश चंद्र मुर्मू, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पद

आईपीओ प्रक्रिया में तेजी से बदलाव चाहती है सेबी कमिटी

Last Updated- December 10, 2022 | 4:20 PM IST

शेयर बाजारों में  इश्यू के  बंद होने और सूचीबद्ध होने के बीच के समय  को कम करने के लिए बैंक चेक के निपटारे के लिए इलेक्ट्रॉनिक क्लियरेंस सिस्टम (ईसीएस) का इस्तेमाल कर सकते हैं।


शुक्रवार को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्राथमिक बाजार सलाहकार समिति की  बैठक हुई थी।  बैठक में शेयर बाजार में आईपीओ की प्रक्रिया में तेजी लाने से जुड़ी कुछ समस्याओं पर चर्चा की गई ।  उल्लेखनीय है कि प्राथमिक बाजार में चेक संबंधी काम को पूरा होने में कम से कम तीन दिन लगता है। मान लिया जाए कि इश्यू सप्ताह के शुक्रवार को बंद होता है। तब चेक की प्रक्रिया को पूरा होने में और भी वक्त लग जाएगा।


हालांकि विशेषज्ञों ने बताया, ”समय सीमा कम करने के लिए आवेदन पत्र में कुछ आवश्यक सूचनाएं भरने के लिए खाने बने होतें हैं। उदाहरण के लिए उस आवेदन पत्र में पैन कार्ड नंबर के लिए खाना बना होता है। इसी के साथ ही आवेदक को अपने पिता का नाम और निवास स्थान आदि के बारे में भी बताना होता है।”


यह भी विदित है कि आईपीओ प्रक्रिया में देरी को कम करने के लिए संस्थागत निवेशकों, जिसे क्वालिफाइड इंस्टीटयूशनल बायर (क्यूआईबी) भी कहा जाता है, को शेयरों के लिए आवेदन करते वक्त पूरी राशि चुकानी पड़ सकती है।


उल्लेखनीय है कि इस वक्त क्यूआईबी को शेयरों के लिए आवेदन भरते वक्त कुल राशि का सिर्फ 10 फीसदी ही चुकाना पड़ता है। इसमें कोई शक नहीं क्यूआईबी पर इस तरह के प्रावधानों को लागू करने से उन निवेशकों पर पाबंदी लगाना आसान होगा जो अधिक अधिक शेयर अपने पास जमा करते हैं।


वर्तमान में आईपीओ के शेयर के इश्यू बंद होने में 21 दिन लग जाते हैं। हालांकि कुछ विशिष्ट आईपीओ ऐसे भी होते हैं जिनका डाटा इंट्री तीन चरणों में पूरा होता है।

First Published - April 7, 2008 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट