Gensol Engineering Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 5 प्रतिशत गिरकर 123.65 रुपये के 52 वीक्स लो पर पहुंच गए। इसी के साथ कंपनी के शेयर कैलेंडर वर्ष 2025 में अब तक यह 83.85 प्रतिशत टूट चुके है।
इस बीच, बीएसई और एनएसई ने जेनसोल की सिक्योरिट्ज को ईएसएम (बढ़ी हुई निगरानी उपाय) ढांचे के तहत रख दिया है। एक्सचेंजों ने 1,000 करोड़ रुपये से कम मार्केट कैप (Mcap) वाली मुख्य कंपनियों को ईएसएम ढांचे के तहत रखा है।
कंपनी के शेयरों में यह गिरावट बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के बड़े एक्शन के बाद आई है। सेबी ने कंपनी ने प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी ने प्रमोटरों पर फंड के दुरुपयोग और धोखाधड़ी के आरोपों को देखते यह फैसला किया है।
बाजार नियामक ने अगले आदेश तक प्रमोटरों को किसी भी लिस्टेड कंपनी में किसी भी प्रमुख पद पर रहने से प्रतिबंधित कर दिया है। जेनसोल मामला उन भारतीय स्टार्टअप की लंबी सूची में शामिल हो गया है, जो विभिन्न श्रेणियों में रेगुलटरी कम्प्लाइंस में कमी पाई गई है।
सेबी की जांच से पता चला है कि पहले से मंजूर लोन फंड का इस्तेमाल दूसरों कार्यों के लिए किया गया। जांच के मुताबिक़, प्रमोटरों ने इस पैसे का इस्तेमाल पर्सनल खर्च, हाई एन्ड वाली प्रॉपर्टीज को खरीदने और प्रमोटरों या उनके करीबी रिश्तेदारों के मालिकाना हक वाली निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए किया।
कंपनी के पास लिए गए लगभग 262 करोड़ रुपये के लोन का कोई हिसाब नहीं है। जबकि फंडिंग की अंतिम किस्त का लाभ उठाए हुए एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है।
बीएसई पर जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 4.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 123.65 रुपये प्रति शेयर पर थी। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.19% गिरकर 76,588.98 पर था। कंपनी का मार्केट कैप 469.90 करोड़ रुपये था। शेयर का 52 वीक्स का हाई 1125.75 रुपये और 52 वीक लो 123.65 रुपये प्रति शेयर है। पिछले एक महीने में शेयर 52.75% गिर चुका है। जबकि तीन महीने में शेयर में 83.85% की गिरावट आई है।
Indo- US Trade: आंकड़ों से जानें Trump Tariff से क्यों घबराया है भारतीय उद्योग जगत