Representative Image
MCap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी के चलते टॉप-10 कंपनियों में से 5 कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) ₹60,675.94 करोड़ बढ़ गया। इसमें सबसे ज्यादा बढ़त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने दर्ज की।
पिछले हफ्ते छुट्टी के कारण सीमित कारोबार वाले सप्ताह में सेंसेक्स 739.87 अंक (0.92%) चढ़ा, जबकि निफ्टी 268 अंक (1.10%) बढ़ा।
SBI का मार्केट कैप ₹20,445.82 करोड़ बढ़कर ₹7,63,095.16 करोड़ पर पहुंचा।
HDFC बैंक का मूल्य ₹14,083.51 करोड़ बढ़कर ₹15,28,387.09 करोड़ हुआ।
इन्फोसिस ने ₹9,887.17 करोड़ की बढ़त के साथ ₹6,01,310.19 करोड़ का स्तर छुआ।
भारती एयरटेल का मार्केट कैप ₹8,410.6 करोड़ बढ़कर ₹10,68,260.92 करोड़ हुआ।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्य ₹7,848.84 करोड़ बढ़कर ₹18,59,023.43 करोड़ पर पहुंचा।
LIC का मार्केट कैप ₹15,306.5 करोड़ घटकर ₹5,61,881.17 करोड़ रह गया।
बजाज फाइनेंस ₹9,601.08 करोड़ घटकर ₹5,35,547.44 करोड़ पर आ गई।
आईसीआईसीआई बैंक में ₹6,513.34 करोड़ की गिरावट से मूल्य ₹10,18,982.35 करोड़ रहा।
टीसीएस का मार्केट कैप ₹4,558.79 करोड़ घटकर ₹10,93,349.87 करोड़ रह गया।
हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्य ₹3,630.12 करोड़ घटकर ₹5,83,391.76 करोड़ रह गया।
मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे ऊपर रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। इसके बाद क्रमशः HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, LIC और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।