टेक्सटाइल कंपनी Sarla Performance Fibers ने चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के नतीजों के साथ निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने 300% का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि हर ₹1 के फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹3 का डिविडेंड मिलेगा।
प्रमोटर नहीं लेंगे डिविडेंड
कंपनी ने बताया कि प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप इस डिविडेंड को नहीं लेंगे। यानी उन्हें इस लाभ से बाहर रखा गया है। इससे बाकी आम निवेशकों को ज्यादा फायदा मिलेगा। कंपनी ने कहा कि यह डिविडेंड जरूरी मंज़ूरी मिलने के बाद उन शेयरधारकों को मिलेगा जिनका नाम रिकॉर्ड डेट पर कंपनी के रजिस्टर में होगा।
डिविडेंड पाने के लिए जरूरी रिकॉर्ड डेट 18 जून 2025 तय की गई है। कंपनी की बुक्स 19 जून से 25 जून तक बंद रहेंगी, यानी इस दौरान कोई ट्रांजैक्शन नहीं होगा।
क्या करती है Sarla Performance Fibers?
यह कंपनी पॉलीएस्टर और नायलॉन यार्न (धागा) बनाती है और उसका एक्सपोर्ट भी करती है। इसमें टेक्सचर्ड, ट्विस्टेड, डाईड यार्न और हाई टेनेसिटी धागा शामिल है। कंपनी का मार्केट कैप ₹880.96 करोड़ है।
Sarla Performance Fibers का स्टॉक पिछले 1 महीने में 41% और 1 साल में 59% चढ़ा है। पिछले 2 साल में इसमें 172% का उछाल आया है जबकि 5 साल में स्टॉक ने 617% का तगड़ा रिटर्न दिया है।