facebookmetapixel
टाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कीअगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेन

मजबूत अमेरिकी आंकड़े से रुपये में कमजोरी बढ़ी

Last Updated- December 12, 2022 | 7:54 PM IST
rupees Dollar

रुपये ने सप्ताह की शुरुआत कमजोरी के साथ की। डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा में 26 पैसे की गिरावट आई। डीलरों का कहना है कि अनुमान के मुकाबले मजबूत अमेरिकी आंकड़े से फेडरल रिजर्व द्वारा दर वृद्धि की आक्रामक रफ्तार बरकरार रखने की आशंका बढ़ी है।

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.54 पर बंद हुआ, जबकि इसका पिछला बंद भाव 82.28 था। 2022 में अब तक भारतीय रुपये में डॉलर के मुकाबले 9.9 प्रतिशत की कमजोरी आई है।

सप्ताहांत के दौरान जारी हुए आंकड़े से पता चलता है कि अमेरिकी उत्पाद कीमतें नवंबर में अनुमान से ज्यादा बढ़ीं। यह आंकड़ा फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की 13 दिसंबर को शुरू हो रही दो-दिवसीय बैठक से पहले आया है।

सीआर फॉरेक्स एडवायजर्स ने लिखा है, ‘वैश्विक तौर पर, उस रिपोर्ट के बाद शुक्रवार से अमेरिकी डॉलर की मांग बनी हुई थी जिसमें संकेत दिया गया कि अमेरिकी प्रोड‌यूसर्स प्राइस इंडेक्स अनुमानों के मुकाबले ज्यादा बढ़ा। मजबूत डॉलर से उभरते बाजारों की मुद्राओं पर दबाव पड़ रहा है।

फेडरल ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मांग घटाने के प्रयास में मार्च 2022 से ब्याज दरें बढ़ाने पर जोर दिया है। कारोबारियों का मानना है कि फेडरल रिजर्व इस सप्ताह 50 आधार अंक की दर वृद्धि की घोषणा कर सकता है, जिसके साथ ही 2022 में कुल दर वृद्धि बढ़कर 425 आधार अंक हो जाएगी।

ऊंची अमेरिकी ब्याज दरों से वैश्विक पूंजी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर जाने का रुझान बढ़ा है जिससे रुपये जैसी उभरते बाजार की मुद्राओं पर दबाव बढ़ रहा है। सोमवार को अमेरिकी डॉलर सूचकांक 105.23 की ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव 104.80 था।

डॉलर सूचकांक में तेजी से रुपया सोमवार को गिरकर 82.85 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर आ गया। दिन के कारोबार में रुपये का सर्वाधिक निचला 83.29 है। हालांकि कारोबारियों का कहना है कि सोमवार को 82.75 के स्तर के आसपास निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिक्री से रुपये को कुछ नुकसान दूर करने में मदद मिली। 

ReplyReply allForward

First Published - December 12, 2022 | 7:54 PM IST

संबंधित पोस्ट