facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

नए शेयरों की सूचीबद्धता से पहले 14 फीसदी टूटा रुचि सोया

Last Updated- December 11, 2022 | 8:10 PM IST

पतंजलि आयुर्वेद प्रवर्तित रुचि सोया इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार को 14 फीसदी की गिरावट के साथ 754.8 रुपये पर बंद हुआ। 4,300 करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम के तहत जारी 6.61 करोड़ शेयरों की सूचीबद्धता से पहले यह गिरावट देखने को मिली है। नए शेयरों की ट्रेडिंग शुक्रवार को शुरू होगी।
बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि एफपीओ में आवेदन करने वाले कई एचएनआई ने आकर्षक स्प्रेड का फायदा उठाने के लिए शेयरों की बिकवाली की। ये शेयर एफपीओ के तहत 650 रुपये पर जारी हुए हैं, जो आखिरी बंद भाव के मुकाबले करीब 14 फीसदी नीचे है।
बुधवार को रुचि सोया के 1.44 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ, जो पिछले दिन के मुकाबले 5.4 गुना और एक महीने के औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम का 20 गुना है।
एक ब्रोकिंग हाउस के अधिकारी ने कहा, एचएनआई ने आर्बिट्रेज का फायदा उठाने के लिए बड़ी संख्या में शेयरों की बिकवाली की है। कारोबारी सेटलमेंट टी प्लस 2 के आधार पर होता है। एफपीओ के तहत जारी नए शेयरों का इस्तेमाल सेटलमेंट के लिए किया जाएगा। हमें गुरुवार को खुदरा निवेशकों से और बिकवाली की संभावना दिख रही है।
30 मार्च को बंद हुए रुचि सोया के एफपीओ को 3.6 गुना आवेदन मिले। यह शेयर 30 मार्च के बंद भाव 977.4 रुपये के मुकाबले 23 फीसदी नीचे है।
एफपीओ के बाद रुचि सोया में सार्वजनिक शेयरधारिता 1.1 फीसदी से बढ़कर करीब 19 फीसदी हो जाएगी। इससे बेहतर प्राइस डिस्कवरी में मदद मिलेगी।

First Published - April 6, 2022 | 11:40 PM IST

संबंधित पोस्ट