facebookmetapixel
ICICI Prudential AMC की दमदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 20% का लिस्टिंग गेनफूड डिलिवरी प्लेटफॉर्मों ने दिए 13.7 लाख रोजगार, 12.3% CAGR से बढ़ रहा सेक्टरमहत्त्वपूर्ण बिजली उपकरणों के घरेलू उत्पादन की तैयारीनया बीमा संशोधन विधेयक का होगा असर! ज्यादा कमीशन वाले एजेंटों का घटेगा भुगतानअगले माह चीनी के निर्यात पर फैसलाGold-Silver Price Today: सोना टूटा, चांदी भी लुढ़की, वायदा बाजार में नरमीएनसीएलटी के 50 नए कोर्ट खुलेंगे!श्रीराम फाइनैंस में 4 अरब डॉलर से अधिक निवेश करने की उम्मीदकच्चे तेल का आयात बिल स्थिर, कीमतों में नरमी से भारत को राहतरिलायंस कंज्यूमर ने उद्यम्स एग्रो फूड्स में हासिल की बहुलांश हिस्सेदारी

नए शेयरों की सूचीबद्धता से पहले 14 फीसदी टूटा रुचि सोया

Last Updated- December 11, 2022 | 8:10 PM IST

पतंजलि आयुर्वेद प्रवर्तित रुचि सोया इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार को 14 फीसदी की गिरावट के साथ 754.8 रुपये पर बंद हुआ। 4,300 करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम के तहत जारी 6.61 करोड़ शेयरों की सूचीबद्धता से पहले यह गिरावट देखने को मिली है। नए शेयरों की ट्रेडिंग शुक्रवार को शुरू होगी।
बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि एफपीओ में आवेदन करने वाले कई एचएनआई ने आकर्षक स्प्रेड का फायदा उठाने के लिए शेयरों की बिकवाली की। ये शेयर एफपीओ के तहत 650 रुपये पर जारी हुए हैं, जो आखिरी बंद भाव के मुकाबले करीब 14 फीसदी नीचे है।
बुधवार को रुचि सोया के 1.44 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ, जो पिछले दिन के मुकाबले 5.4 गुना और एक महीने के औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम का 20 गुना है।
एक ब्रोकिंग हाउस के अधिकारी ने कहा, एचएनआई ने आर्बिट्रेज का फायदा उठाने के लिए बड़ी संख्या में शेयरों की बिकवाली की है। कारोबारी सेटलमेंट टी प्लस 2 के आधार पर होता है। एफपीओ के तहत जारी नए शेयरों का इस्तेमाल सेटलमेंट के लिए किया जाएगा। हमें गुरुवार को खुदरा निवेशकों से और बिकवाली की संभावना दिख रही है।
30 मार्च को बंद हुए रुचि सोया के एफपीओ को 3.6 गुना आवेदन मिले। यह शेयर 30 मार्च के बंद भाव 977.4 रुपये के मुकाबले 23 फीसदी नीचे है।
एफपीओ के बाद रुचि सोया में सार्वजनिक शेयरधारिता 1.1 फीसदी से बढ़कर करीब 19 फीसदी हो जाएगी। इससे बेहतर प्राइस डिस्कवरी में मदद मिलेगी।

First Published - April 6, 2022 | 11:40 PM IST

संबंधित पोस्ट