facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

₹5,064 करोड़ का रेवेन्यू, 59 करोड़ यूजर्स! PhonePe का आ रहा है IPO, दो साल बाद लिस्टिंग की योजना

PhonePe पिछले पांच सालों में Paytm और MobiKwik के बाद शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली तीसरी फिनटेक कंपनी बन जाएगी

Last Updated- February 20, 2025 | 6:51 PM IST
PhonePe IPO

फिनटेक कंपनी PhonePe ने भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी शुरू कर दी है। यह घोषणा कंपनी के भारत में दोबारा रजिस्ट्रेशन (redomicile) के दो साल बाद और इसके व्यवसाय के 10 साल पूरे होने पर आई है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ, तो PhonePe पिछले पांच सालों में Paytm और MobiKwik के बाद शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली तीसरी फिनटेक कंपनी बन जाएगी।

भारत में पब्लिक कंपनी बनने का सपना

PhonePe ने एक बयान में कहा कि उसका हमेशा से भारत में एक पब्लिक कंपनी बनने का सपना रहा है क्योंकि यह कंपनी यहीं शुरू हुई थी और भारतीय फिनटेक इंडस्ट्री में लीडर बनी हुई है। दिसंबर 2022 में, कंपनी ने अपना रजिस्ट्रेशन सिंगापुर से भारत में शिफ्ट किया, और इसके बाद अपनी नॉन-पेमेंट बिजनेस यूनिट्स को अलग-अलग सब्सिडियरी कंपनियों के रूप में स्थापित किया।

तेजी से बढ़ रही कंपनी की कमाई

PhonePe के मुताबिक, उसकी मजबूत टॉप-लाइन (राजस्व) और बॉटम-लाइन (मुनाफे) की ग्रोथ दिखाती है कि यह सार्वजनिक लिस्टिंग (IPO) के लिए सही समय है। FY24 में कंपनी का कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 73.8% बढ़कर ₹5,064 करोड़ हो गया, जो FY23 में ₹2,914 करोड़ था। FY24 में कंपनी का नेट लॉस घटकर ₹1,996 करोड़ रह गया, जो FY23 में ₹2,795 करोड़ था।

PhonePe ने भारत में फिर से रजिस्टर होने के लिए करीब 1 बिलियन डॉलर (₹8,300 करोड़) का कैपिटल गेन टैक्स चुकाया था। यह कदम कंपनी के भारत में लिस्ट होने के इरादे को और मजबूत करता है।

UPI मार्केट में मजबूत पकड़

PhonePe की लिस्टिंग में देरी की एक बड़ी वजह नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा प्रस्तावित UPI मार्केट शेयर कैप थी। यह नियम एक थर्ड-पार्टी ऐप (TPAP) के UPI लेनदेन की सीमा तय करने के लिए लाया गया था। अगस्त 2024 में PhonePe के CEO समीर निगम ने कहा था कि यह नियम कंपनी के आईपीओ प्लान को प्रभावित कर सकता है।

हालांकि, NPCI ने दिसंबर 2024 में इस सीमा को लागू करने की समय सीमा को दो साल आगे बढ़ा दिया, जिससे PhonePe को बड़ी राहत मिली। जनवरी 2025 तक, PhonePe का UPI मार्केट शेयर 47.67% है, जिससे यह इस सेक्टर में सबसे आगे है।

बड़ा यूजर बेस, मजबूत नेटवर्क

PhonePe की सफलता की एक बड़ी वजह इसका बड़ा यूजर बेस और व्यापारी नेटवर्क है।

  • 590 मिलियन (59 करोड़) से ज्यादा रजिस्टर्ड ग्राहक
  • 40 मिलियन (4 करोड़) से ज्यादा मर्चेंट्स का पेमेंट एक्सेप्टेंस नेटवर्क

अब IPO का इंतजार

PhonePe की यह घोषणा भारतीय फिनटेक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा कदम है। अगर यह लिस्टिंग होती है, तो यह निवेशकों के लिए भी एक बड़ा मौका हो सकता है।

First Published - February 20, 2025 | 6:47 PM IST

संबंधित पोस्ट