facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

₹2 डिविडेंड + 1:1 बोनस शेयर! तगड़े Q4 नतीजों के बाद फोकस में ये Healthcare Stock

Vimta Labs ने बायोलॉजिक्स कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च और डेवलपमेंट सेवाओं में उतरने का ऐलान किया है।

Last Updated- April 29, 2025 | 8:33 PM IST
Dividend Stock

विम्टा लैब्स के मार्च तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे काफी मजबूत रहे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 31.2% बढ़कर ₹18.32 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹13.96 करोड़ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय भी 31.4% बढ़कर ₹96.08 करोड़ रही। Q4 में कंपनी का EBITDA 31.9% बढ़कर ₹34.68 करोड़ रहा, जबकि पिछली बार यह ₹26.30 करोड़ था। EBITDA मार्जिन मामूली बढ़कर 36.1% हो गया, जो पिछले साल 36% था। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 36.8% बढ़कर ₹66.75 करोड़ हो गया, जबकि कुल आमदनी 19.1% बढ़कर ₹348.22 करोड़ रही।

ALSO READ: Bajaj Finance Q4 Results: कंपनी ने कमाया ₹3,940 करोड़ का मुनाफा, 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का भी ऐलान

डिविडेंड और बोनस शेयर की घोषणा

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹2 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। साथ ही, 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की सिफारिश भी की गई है, जो AGM में शेयरहोल्डर्स की मंज़ूरी के बाद लागू होगा। 31 मार्च 2025 तक कंपनी पर कुल ₹8.5 करोड़ का कर्ज है, जबकि कैश और बैंक बैलेंस ₹32.9 करोड़ है। बोर्ड ने कंपनी की उधारी सीमा को ₹300 करोड़ तक बढ़ाने की मंज़ूरी दे दी है, जिसे AGM में अंतिम मंज़ूरी मिलनी बाकी है।

विम्टा लैब्स ने बायोलॉजिक्स कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च और डेवलपमेंट सेवाओं में उतरने का ऐलान किया है। यह कदम बायोफार्मा इंडस्ट्री की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। कंपनी क्लोन डेवलपमेंट से लेकर ड्रग प्रोडक्ट तक की सेवाएं देगी। FY26 की तीसरी तिमाही तक लैब तैयार हो जाएगी और FY27 से इस सेगमेंट में आमदनी शुरू होने की उम्मीद है।

कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर, हरीता वासिरेड्डी ने कहा, “इस साल कंपनी के नतीजे शानदार रहे हैं, खासकर फार्मा सेवाओं की वजह से। अब हम बायोलॉजिक्स R&D में कदम रख रहे हैं, जो भविष्य के हेल्थकेयर ट्रेंड से मेल खाता है और हमारी वैज्ञानिक क्षमताओं को और मजबूत बनाएगा।”

विम्टा लैब्स क्या करती है?

विम्टा लैब्स एक अग्रणी कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च और टेस्टिंग कंपनी है, जो खाद्य, कृषि, बायो/फार्मास्युटिकल, मेडिकल डिवाइस, केमिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को वैज्ञानिक, तकनीकी और रेगुलेटरी सेवाएं देती है। कंपनी पर्यावरण संबंधी टेस्टिंग भी करती है।

आज विम्टा लैब्स का स्टॉक 1.60% की बढ़ोतरी के साथ 1037.40 पर बंद हुआ। इस स्टॉक ने एक साल में 91%, दो साल में 170%, तीन साल में 199% और पांच साल में 1173% का रिटर्न दिया है।

First Published - April 29, 2025 | 8:33 PM IST

संबंधित पोस्ट