Systematix Institutional Equities की रिपोर्ट बताती है कि कंज्यूमर स्टेपल्स यानी रोजमर्रा के सामान बनाने वाली कंपनियों की बिक्री में पिछले साल की तुलना में सिर्फ 6% की बढ़त हुई है। इसमें से वॉल्यूम यानी बिक्री की मात्रा लगभग 3% बढ़ी है। गांव और छोटे शहरों में बिक्री ठीक रही, लेकिन बड़े शहरों में खरीदारी कम हुई।
ग्राहक अब छोटे और सस्ते पैक ज्यादा खरीद रहे हैं। इससे कंपनियों की बिक्री में थोड़ा फर्क पड़ा है। ओरल केयर जैसे प्रोडक्ट्स पर कंपनियां ज्यादा ऑफर दे रही हैं, जिससे उन्हें मुनाफा कम हुआ। पुराने तरीके से बिकने वाले सामान की तुलना में ऑनलाइन और बड़े दुकानों से बिक्री बढ़ रही है। साबुन, जूस, पेंट्स, डेंटल केयर और स्किन केयर की बिक्री कम हुई। लेकिन बिस्किट, नूडल्स, तेल, कॉफी, चॉकलेट, ठंडे पेय, मसाले, और बालों के तेल की बिक्री बढ़ी। चाय और डिटर्जेंट की बिक्री ठीक-ठाक रही। मारिको और टाटा कंज्यूमर ने अच्छी बिक्री और मुनाफा दिखाया।
Also Read | Realty Stock में बड़ा मौका! 40% रिटर्न का अनुमान, ब्रोकरेज ने कहा-खरीद लो; ₹569 तक जाएगा भाव
पेंट बनाने वाली कंपनियों की बिक्री कम रही। मजदूरों की कमी और सीमा के पास चल रहे विवाद का असर भी पड़ा। टॉप कंपनियों की आमदनी में गिरावट आई, लेकिन बर्जर पेंट्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। रिपोर्ट कहती है कि अगले तीन महीने भी बिक्री धीमी रह सकती है, खासकर गर्मी के प्रोडक्ट जैसे टैल्क पाउडर, जूस, ठंडे पेय, आइसक्रीम आदि की बिक्री पर असर होगा। लेकिन चाय, कॉफी और दवाओं की बिक्री में फायदा हो सकता है।
कुछ जरूरी सामान जैसे पाम ऑयल, गेहूं, कॉफी की कीमतें अब कम हो रही हैं। इससे कंपनियों को मुनाफा बढ़ाने में मदद मिलेगी। कंपनियों ने कीमतें बढ़ाई थीं और पैक छोटा किया था, जिससे बिक्री पर असर पड़ा।
Systematix Institutional Equities की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय शेयर बाज़ार में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स ऐसे हैं जिनकी कीमतें अभी भी ऐतिहासिक औसत से कम हैं, लेकिन हाल के कुछ हफ्तों में इन स्टॉक्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। रिपोर्ट में ऐसे शेयरों को तरजीह दी गई है जिनमें तीन खास बातें हों — पहली, ये कंपनियां अपनी मुख्य कैटेगरी में दाम बढ़ाने की ताकत रखती हों; दूसरी, इनमें छोटे या स्थानीय कंपनियों से बाज़ार हिस्सेदारी छीनने की क्षमता हो; और तीसरी, इनके कारोबार में आगे बढ़ने की मजबूत संभावनाएं दिख रही हों।
रिपोर्ट के अनुसार कंज्यूमर स्टेपल्स सेक्टर में मारिको (Marico) और GCPL (Godrej Consumer Products) को “BUY” की रेटिंग दी गई है। मारिको का मौजूदा भाव ₹712 है और इसका टारगेट प्राइस ₹815 तय किया गया है, जिससे इसमें करीब 14% रिटर्न की संभावना जताई गई है। वहीं GCPL का मौजूदा भाव ₹1285 है और टारगेट प्राइस ₹1420, यानी करीब 10% संभावित रिटर्न।
पेंट सेक्टर में रिपोर्ट ने बर्जर पेंट्स (Berger Paints) को पसंदीदा स्टॉक बताया है, जिसका अभी का भाव ₹548 है और टारगेट प्राइस ₹650। इसका मतलब है कि इसमें 19% तक का रिटर्न मिलने की संभावना है।
छोटे और मिडकैप स्टॉक्स की बात करें तो डोडला डेयरी (Dodla Dairy) को खास तौर पर चुना गया है। इसका मौजूदा भाव ₹1194 है जबकि टारगेट प्राइस ₹1455 रखा गया है, जिससे इसमें 22% तक के रिटर्न की उम्मीद की गई है।
डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।