facebookmetapixel
Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भावApple ‘Awe dropping’ Event: iPhone 17, iPhone Air और Pro Max के साथ नए Watch और AirPods हुए लॉन्चBSE 500 IT कंपनी दे रही है अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड- जान लें रिकॉर्ड डेटVice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्द

RIL share: 6 महीने में 21% गिरा, ब्रोकरेज ने कहा- अब खरीदने का आया समय, ₹1,690 का रखें टारगेट

कमजोर बाजार के बीच रिलायंस के शेयरों में उछाल, ब्रोकरेज फर्मों ने दी पॉजिटिव रेटिंग

Last Updated- January 09, 2025 | 5:20 PM IST
Reliance pauses buying of Venezuelan oil after Trump authorises 25% tariff

RIL share: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने 8 जनवरी 2025 को बाजार में तेजी दिखाई। कमजोर बाजार के बावजूद, RIL के शेयर 2.40% उछलकर ₹1,270.70 के स्तर पर पहुंच गए। यह बढ़त ऐसे समय में आई जब बाकी बाजार में सुस्ती का माहौल था। NSE और BSE दोनों पर रिलायंस का शेयर टॉप गेनर रहा।

शेयर की इस जबरदस्त तेजी के पीछे ग्लोबल और घरेलू ब्रोकरेज फर्मों की भरोसेमंद रिपोर्ट्स हैं। न्यूयॉर्क की ब्रोकरेज फर्म जेफरीज़ ने रिलायंस पर ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखते हुए ₹1,690 का टारगेट प्राइस दिया है। इसका मतलब है कि मौजूदा कीमत से शेयर में 34% तक की बढ़त की उम्मीद है। हालांकि, 2024 में कंपनी के शेयरों ने 9 साल में पहली बार नेगेटिव रिटर्न दिया और निफ्टी 50 से 15% अंडरपरफॉर्म किया। बावजूद इसके, जेफरीज़ को भरोसा है कि रिलायंस के रिटेल सेगमेंट में मिड-टीन्स ग्रोथ, जियो की संभावित लिस्टिंग और ऑयल-टू-केमिकल्स सेगमेंट की प्रॉफिटेबिलिटी FY26 तक कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

दूसरी ओर, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने भी रिलायंस पर भरोसा जताया है। उनका मानना है कि 2025 कंपनी के लिए रिकवरी का साल होगा। जियो का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) 12% तक बढ़ सकता है, भले ही टैरिफ में कोई बदलाव न हो। इसके अलावा, रिटेल कारोबार में डबल-डिजिट EBITDA ग्रोथ और ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) में सुधार से कंपनी को मजबूती मिलेगी। बर्नस्टीन ने ₹1,520 का टारगेट प्राइस सेट किया है, जो मौजूदा कीमत से 22% की बढ़त का संकेत देता है।

घरेलू ब्रोकरेज JM फाइनेंशियल ने भी रिलायंस को ‘बाय’ रेटिंग दी है और ₹1,660 का टारगेट प्राइस रखा है। उनका कहना है कि मौजूदा कीमत कंपनी के बियर-केस वैल्यूएशन के करीब है। आने वाले सालों में कंपनी का कर्ज घटेगा, क्योंकि पूंजीगत खर्च (कैपेक्स) सीमित रहेगा और इसे पूरी तरह से इंटरनली फंड किया जाएगा। विश्लेषकों का मानना है कि FY24-28 के बीच जियो का ARPU सालाना 11-12% की दर से बढ़ेगा, जिससे 3-5 साल में कंपनी की EPS में 14-15% की ग्रोथ देखने को मिलेगी। इसके अलावा, जियो की संभावित लिस्टिंग अगले 9-12 महीनों में कंपनी के लिए बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकती है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज न सिर्फ भारत की सबसे बड़ी निजी कंपनी है, बल्कि इसका कारोबार एनर्जी, रिटेल, टेलीकॉम और पेट्रोकेमिकल्स जैसे कई क्षेत्रों में फैला है। ₹17.14 लाख करोड़ की मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर का 52-वीक हाई ₹1,608.95 और लो ₹1,202.10 है।

गौर करने वाली बात है कि पिछले 6 महीनों में RIL का शेयर 21 फीसदी तक गिरा है। ऐसे में इस तरह की वापसी निवेशकों को ढांढस बंधाने वाली है।

आज बाजार बंद होने तक, RIL का शेयर ₹1,261.35 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, BSE सेंसेक्स इस समय 0.06% की गिरावट के साथ 78,148.49 के स्तर पर था। रिलायंस के इस प्रदर्शन ने न सिर्फ निवेशकों को खुश किया, बल्कि बाजार की मंदी के बीच एक नई उम्मीद भी जगाई।

First Published - January 8, 2025 | 7:50 PM IST

संबंधित पोस्ट