बाजार

Rights Issue: 14 जनवरी से ये 3 कंपनियां लेकर आ रहीं राइट्स इश्यू, कम कीमत पर नए शेयर खरीदने का मौका

कम कीमत पर नए शेयर खरीदने का मौका, जनवरी में कई कंपनियां पेश कर रही हैं राइट्स इश्यू

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 12, 2025 | 11:43 PM IST

अगले हफ्ते कई कंपनियां अपने मौजूदा शेयरधारकों के लिए राइट्स इश्यू लेकर आ रही हैं। राइट्स इश्यू के तहत कंपनी मौजूदा निवेशकों को बाजार मूल्य से कम कीमत पर नए शेयर खरीदने का अधिकार देती है। इसका उद्देश्य कंपनियों को पूंजी जुटाने में मदद करना है, जिससे वे अपने विस्तार और प्रोजेक्ट पर काम कर सकें।

राइट्स इश्यू का सबसे बड़ा फायदा यह है कि निवेशक अपने पोर्टफोलियो में और अधिक शेयर जोड़ सकते हैं, और वह भी बाजार भाव से सस्ते दामों पर। यह न केवल निवेशकों की हिस्सेदारी को मजबूत करता है, बल्कि कंपनी को भी आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

कौन-कौन सी कंपनियां पेश कर रही हैं राइट्स इश्यू?

अगले हफ्ते GTT डेटा सॉल्यूशन्स लिमिटेड 14 जनवरी 2025 को राइट्स इश्यू के लिए अपनी रिकॉर्ड डेट निर्धारित कर चुकी है। यह उन निवेशकों के लिए है, जो इस तारीख तक कंपनी के शेयर होल्ड करते हैं। इसके ठीक अगले दिन, कैलिफोर्निया सॉफ्टवेयर कंपनी लिमिटेड का राइट्स इश्यू होगा, जिसकी रिकॉर्ड डेट 15 जनवरी 2025 है। यह कंपनी अपने निवेशकों को नए शेयर खरीदने का एक आकर्षक मौका दे रही है। इसके बाद, अल्ट्राकैब (इंडिया) लिमिटेड ने 16 जनवरी 2025 को राइट्स इश्यू के लिए अपनी रिकॉर्ड डेट तय की है। कंपनी इस इश्यू के माध्यम से अपने विस्तार योजनाओं को गति देना चाहती है।

राइट्स इश्यू का लाभ कैसे उठाएं?

राइट्स इश्यू का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको कंपनी के मौजूदा शेयरधारक होना जरूरी है। एक्स डेट से पहले शेयर खरीदना आवश्यक है, ताकि आप रिकॉर्ड डेट पर शेयरधारकों की लिस्ट में शामिल हो सकें। इसके बाद, कंपनी आपको एक ऑफर लेटर भेजेगी, जिसमें नए शेयर खरीदने की प्रक्रिया और शर्तें बताई जाएंगी। ऑफर लेटर मिलने के बाद, आपको तय समय सीमा के भीतर आवेदन करना होगा।

राइट्स इश्यू क्यों फायदेमंद हैं?

राइट्स इश्यू के जरिए निवेशक कम कीमत पर नए शेयर खरीद सकते हैं। यह मौजूदा निवेशकों को अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने और लंबी अवधि में मुनाफा कमाने का मौका देता है। साथ ही, कंपनी के पास पूंजी जुटाने का यह एक प्रभावी जरिया है, जिससे वह अपने विकास और विस्तार योजनाओं को पूरा कर सकती है।

निवेशकों के लिए सलाह

जनवरी 2025 में आने वाले राइट्स इश्यू को ध्यान में रखते हुए निवेशक अपनी योजना बनाएं। अगर आप इन कंपनियों के मौजूदा शेयरधारक हैं, तो एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट पर नजर बनाए रखें। समय पर आवेदन करें और इन खास अवसरों का फायदा उठाएं। राइट्स इश्यू न केवल आपके पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा, बल्कि कम कीमत में अधिक शेयर खरीदने का मौका भी देगा।

TATA की बड़ी तैयारी, दोहा-दुबई से छिन लेंगे करोड़ों डॉलर का ये बिजनेस

लो, D’Mart को लेकर आ गई बड़ी खबर, FMCG की टॉप कंपनी से लाए नया CEO, पढ़े विस्तार से

 

First Published : January 12, 2025 | 11:02 AM IST