facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

₹820 से ₹2110 तक के टारगेट सेट, बाजार की उथल-पुथल में इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह

Religare Broking ने Bharti Airtel और Fortis Healthcare में तेजी का अनुमान जताया, जबकि Hindustan Unilever में गिरावट की चेतावनी दी है।

Last Updated- June 19, 2025 | 8:07 AM IST
Share Market

बुधवार को शेयर बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान निफ्टी ने हल्की बढ़त जरूर बनाई, लेकिन भारीभरकम शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार ऊपर टिक नहीं पाया। दिनभर सीमित दायरे में घूमने के बाद निफ्टी 24,812.05 पर बंद हुआ। अब निवेशकों की नजर अमेरिका की फेडरल रिजर्व पॉलिसी पर है, जिसका असर गुरुवार सुबह के कारोबार में देखने को मिल सकता है। अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन 2025 में दो बार कटौती के संकेत दिए हैं।

बाजार में सतर्कता जरूरी, मजबूत स्टॉक्स चुनने की सलाह

Religare Broking के अजीत मिश्रा के अनुसार जब तक बाजार में कोई साफ दिशा नहीं दिखती, तब तक सतर्क रहना बेहतर होगा। इस बीच वे निवेशकों को सलाह देते हैं कि जो स्टॉक्स बाजार की अस्थिरता में भी मजबूती दिखा रहे हैं, उनमें चुनिंदा रूप से निवेश करें। खासकर मजबूत लार्ज-कैप और मिड-कैप शेयरों पर ध्यान देना चाहिए।

Also Read: Stocks To Watch Today: HDFC Bank, Jio Financial, Vodafone Idea समेत इन स्टॉक्स में दिख सकती है हलचल, रखें नजर

Religare Broking के 19 जून के स्टॉक्स रेकमंडेशन

1. भारती एयरटेल | खरीदें | टारगेट: ₹1,990 | स्टॉप-लॉस: ₹1,800 | मौजूदा भाव: ₹1,865.90

Religare का कहना है कि एयरटेल उन गिने-चुने शेयरों में से है जो हाल की गिरावट के दौरान भी मजबूत बना रहा। मार्च 2025 में कंसोलिडेशन से बाहर आने के बाद इसमें लगातार तेजी दिखी और यह ₹1,917 के नए हाई तक पहुंचा। फिलहाल यह अपने 20-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर टिके रहने में सफल है। ऐसे संकेत हैं कि इसमें फिर से तेजी शुरू हो सकती है।

2. फोर्टिस हेल्थकेयर | खरीदें | टारगेट: ₹820 | स्टॉप-लॉस: ₹730 | मौजूदा भाव: ₹759

Religare का मानना है कि हॉस्पिटल सेक्टर में अच्छा मूवमेंट देखने को मिल रहा है और फोर्टिस इसमें अगुआ बना हुआ है। हाल ही में इसने पांच महीने की कंसोलिडेशन को तोड़ते हुए रिकॉर्ड हाई स्तर फिर से हासिल किया है। यह अपने शॉर्ट टर्म सपोर्ट के पास ट्रेड कर रहा है और चार्ट पैटर्न आगे तेजी का संकेत दे रहा है।

3. हिंदुस्तान यूनिलीवर | बेचें (फ्यूचर्स) | टारगेट: ₹2,110 | स्टॉप-लॉस: ₹2,360 | मौजूदा भाव: ₹2,276.70

FMCG सेक्टर में कमजोरी देखी जा रही है और अधिकांश स्टॉक्स बाजार से कमजोर प्रदर्शन कर रहे हैं। HUL ने भी अपने लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर निकलने की कई बार कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया। अब इसमें फिर से गिरावट शुरू हुई है, और पैटर्न से लगता है कि डाउनट्रेंड आगे जारी रह सकता है।

(डिस्क्लेमर: लेख में दी गई राय रेलिगेयर ब्रोकिंग के SVP-रिसर्च अजीत मिश्रा की अपनी निजी राय है)

First Published - June 19, 2025 | 8:07 AM IST

संबंधित पोस्ट