Rekha Jhunjhunwala Portfolio: टाटा समूह के शेयरों में 27 प्रतिशत तक की बड़ी तेजी ने रेखा झुनझुनवाला को न सिर्फ बाजार को मात देने में मदद की है बल्कि मुकुल महावीर अग्रवाल, आशिष धवन, आशिष कचौलिया, विजय केडिया और अनिल कुमार गोयल ऐंड सीमा गोयल जैसे अन्य दिग्गज निवेशकों की तुलना में भी अपना पोर्टफोलियो प्रतिफल तेजी से बढ़ाने में मदद की है।
कैलेंडर वर्ष 2024 में अब तक रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ 7 प्रतिशत या 2,865 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ी है जबकि सेंसेक्स में 1 प्रतिशत से कम की वृद्धि दर्ज की गई है। 22 मार्च 2024 तक रेखा झुनझुनवाला की संयुक्त नेटवर्थ 41,676 करोड़ रुपये थी जो 7.4 प्रतिशत अधिक है। 31 दिसंबर 2023 के अंत में यह नेटवर्थ 38,811 करोड़ रुपये थी।
रेखा झुनझुनवाला के अलावा चेन्नई की चर्चित निवेशक डॉली खन्ना और मुकुल महावीर अग्रवाल ऐसे अन्य बड़े निवेशक हैं जिनका पोर्टफोलियो इस दौरान क्रम से 6.5 प्रतिशत और 1.7 प्रतिशत तक बढ़ा है।
दूसरी तरफ आशिष धवन, विजय केडिया और अनिल कुमार गोयल ऐंड सीमा गोयल के पोर्टफोलियो में 2 प्रतिशत ओर 13 प्रतिशत के दायरे में गिरावट के साथ बाजार के मुकाबले कमजोरी आई। स्मॉलकैप शेयरों में भारी गिरावट की वजह से इनके पोर्टफोलियो पर दबाव पड़ा। आशिष कचौलिया का पोर्टफोलियो महज 0.1 प्रतिशत बढ़ा।
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में ज्यादातर तेजी टाटा समूह के शेयरों में आई उछाल के कारण दर्ज की गई। टाटा समूह की चार कंपनियों – टाइटन कंपनी, टाटा मोटर्स (डीवीआर समेत), इंडियन होटल्स कंपनी और टाटा कम्युनिकेशन- में रेखा झुनझुनवाला के 25,573 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर हैं और उनके पूरे पोर्टफोलियो में इन शेयरों की वैल्यू 61 प्रतिशत है। इस दौरान इन कंपनियों ने रेखा झुनझुनवाला की कुल नेटवर्थ में 1,652 करोड़ रुपये जोड़े।
2024 में टाटा मोटर्स में अब तक 26 प्रतिशत की तेजी आई है और उनके कुल पोर्टफोलियो लाभ में इस शेयर का योगदान 1,184 करोड़ रुपये है। इंडियन होटल्स का शेयर 27 प्रतिशत, टाटा कम्युनिकेशन का 9 प्रतिशत और टाइटन का करीब 1 प्रतिशत चढ़ा। सीएनआई रिसर्च के प्रबंध निदेशक किशोर ओस्तवाल का मानना है कि समूह की कंपनियों के शेयरों में और तेजी की गुंजाइश है।
इस बीच डॉली खन्ना की कुल नेटवर्थ 401 करोड़ रुपये से 6.5 प्रतिशत तक बढ़कर कैलेंडर वर्ष 2024 में (22 मार्च तक) 427 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में 40 प्रतिशत या 172 करोड़ रुपये का योगदान रखने वाले चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने कुल पोर्टफोलियो लाभ में 36 करोड़ रुपये का इजाफा किया।
अतुल ऑटो, इलेकॉन इंजीनियरिंग, तेजस नेटवर्क्स और वैभव ग्लोबल में निवेश रखने वाले विजय केडिया की निवेश पूंजी 9 प्रतिशत या 115 करोड़ रुपये घटकर 1,126 करोड़ रुपये रही। अनिल कुमार गोयल ऐंड सीमा गोयल की नेटवर्थ 13 प्रतिशत घटकर 1,868 करोड़ रुपये दर्ज की गई।