बाजार

Rekha Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो वाले Insurance Stock में गिरावट, खरीदें या बेचें? जानें क्या कहता है टेक्निकल चार्ट

रेखा झुनझुनवाला का इसमें 3% का निवेश है जिसकी होल्डिंग वैल्यू 783.8 करोड़ रुपये है।

Published by
रेक्स कैनो   
Last Updated- January 29, 2025 | 4:59 PM IST

Star Health and Allied Insurance ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए और नतीजे निवेशकों को कुछ खास पसंद नहीं आए। कंपनी का मुनाफा 25.7% गिरकर ₹289.56 करोड़ रह गया। हालांकि, कुल आय 15.6% बढ़कर ₹4,001.16 करोड़ हो गई, लेकिन इसका फायदा मुनाफे में नहीं दिखा।

अब तक के नौ महीनों में Star Health का मुनाफा ₹645 करोड़ रहा। कंपनी कह रही है कि उसके बिजनेस की ग्रोथ, नए प्रोडक्ट और कस्टमर-सेंट्रिक अप्रोच उसकी ताकत हैं। वित्तीय नतीजों में कंपनी ने दावा किया कि उसका Combined Ratio 101.8% और Claims Ratio 70.66% है, जो पिछली तिमाहियों से सुधरा है। साथ ही, निवेश आय ₹996 करोड़ रही और कंपनी की कुल निवेश संपत्ति 15% बढ़कर ₹16,666 करोड़ हो गई है।

लेकिन शेयर बाजार को ये बातें बहुत रास नहीं आईं। बुधवार को Star Health का शेयर 1.3% गिरकर ₹438.80 के लो पर आ गया। इस दौरान BSE Sensex और Nifty हरे निशान में थे, यानी बाकी बाजार में तो हलचल थी, लेकिन Star Health के निवेशकों को झटका लगा।

बात करें कंपनी की को Star Health बीमा सेक्टर की एक बड़ी कंपनी है, जो हेल्थ इंश्योरेंस, पर्सनल एक्सीडेंट और ओवरसीज ट्रैवल इंश्योरेंस में काम करती है। इसे V जगन्नाथन और दुबई के ETA ग्रुप ने मिलकर शुरू किया था। इसके कुछ बड़े निवेशकों में राकेश झुनझुनवाला, WestBridge Capital और Madison Capital का नाम भी शामिल है। रेखा झुनझुनवाला का इसमें 3% का निवेश है जिसकी होल्डिंग वैल्यू 783.8 करोड़ रुपये है।

कंपनी का आईपीओ दिसंबर 2021 में ₹870-₹900 के प्राइस बैंड में लॉन्च हुआ था, लेकिन लिस्टिंग के दिन ही ₹845 पर आकर 6.1% डिस्काउंट में लुढ़क गया। उसके बाद इसने ₹940 का हाई जरूर बनाया, लेकिन तब से शेयर की चाल डाउनहिल हो गई। अब तो IPO प्राइस से 53% नीचे ट्रेड कर रहा है, यानी जिसने ऊंचे दाम पर खरीदा था, वो अभी घाटे में है।

अब बड़ा सवाल – क्या Star Health खरीदने का मौका है या अभी और गिरेगा?

मौजूदा प्राइस: Rs 436
डाउनसाइड रिस्क: 18.6%
सपोर्ट लेवल: Rs 413; Rs 400; Rs 378
रेजिस्टेंस लेवल: Rs 520

Star Health का स्टॉक अक्टूबर 2024 से लगातार कमजोर बना हुआ है और डेली और वीकली चार्ट पर अपने अहम मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है। हालांकि, यह ओवरसोल्ड ज़ोन में आ चुका है, लेकिन अभी भी इसमें नेगेटिव सेंटिमेंट बना हुआ है और कुछ तकनीकी संकेतक आगे और गिरावट की ओर इशारा कर रहे हैं।

फिलहाल, शेयर का अगला सपोर्ट ₹413 के आसपास दिख रहा है। अगर यह स्तर टूटता है, तो ₹400 तक गिर सकता है। फिबोनाची चार्ट के मुताबिक, अगर कमजोरी जारी रही तो यह ₹355 तक भी जा सकता है। इसके बीच में ₹430, ₹400 और ₹378 पर छोटे सपोर्ट ज़रूर हैं, लेकिन असली मजबूती के लिए स्टॉक को ₹520 का स्तर पार करना होगा। तभी इसमें सुधार की उम्मीद की जा सकती है।

First Published : January 29, 2025 | 4:59 PM IST