अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में हुई हालिया बिकवाली ने निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में नॉन-फ्यूचर ऐंड ऑप्शन शेयरों का भारांक घटा दिया है। इसके परिणामस्वरूप इंडेक्स में शामिल शेयरों का भारांक (लेकिन ये डेरिवेटिव का हिस्सा नहीं हैं) में संशोधन कर उसे बढ़ाया जाएगा।
अदाणी समूह पर शोध करने वाले पेरिस्कोप एनालिटिक्स के विश्लेषक ब्रायन फ्रिएट्स ने कहा, निवेश के लिहाज से एवेन्यू सुपरमार्ट्स को सबसे ज्यादा फायदा मिलने की संभावना है।
बजाज होल्डिंग्स ऐंड इन्वेस्टमेंट, प्रॉक्टर ऐंड गैंबल हाइजिन ऐंड हेल्थ केयर, अदाणी टोटाल गैस और अदाणी ट्रांसमिशन पर हालांकि असर ज्यादा रहने की संभावना है। अर्धवार्षिक पुनर्संतुलन कवायद के तहत एनएसई इंडाइसेज (विगत में इंडिया इंडेक्स सर्विसेज ऐंड प्रॉडक्ट्स) ने निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में पांच शेयर शामिल करने और पांच को हटाने की घोषणा की है, वहीं निफ्टी-50 में शामिल शेयरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा रहा है।
देसी तकनीकी शेयरों में रह सकती है सुस्ती
वैश्विक तकनीकी शेयरों में खासी तेजी के बीच भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी शेयर की भी गिनती होने लगी है। नैसडेक में इस साल अब तक 13.3 फीसदी की उछाल दर्ज हुई है। उधर, बीएसई आईटी इंडेक्स में साल 2023 के दौरान 7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है जबकि बेंचमार्क निफ्टी 1.4 फीसदी नीचे है।
पिछले कैलेंडर वर्ष में आईटी शेयरों के इंडेक्स में 24 फीसदी की गिरावट आई थी, जो तकनीकी शेयरों के वर्चस्व वाले नैसडेक में नुकसान का अनुमान जता रहा है। एक विश्लेषक ने कहा, संस्थागत निवेशकों और एचएनआई की तरफ से खरीदारी हो रही है।
अनुमान यह था कि वैश्विक नरमी के कारण ऑर्डर का प्रवाह भी कम हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। कुछ सुरक्षात्मक खरीदारी भी हो रही है। विश्लेषक का अनुमान है कि तकनीकी शेयर मौजूदा स्तर के इर्द-गिर्द एकीकृत हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, अगली दो तिमाहियों में ऑर्डर बुक को लेकर जब तक और स्पष्टता नहीं देखने को मिलती है तब तक आईटी शेयरों में नरमी बनी रह सकती है।
कमजोर बैंक निफ्टी का बाजार के प्रदर्शन पर होगा असर
पिछले हफ्ते बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव देखा गया। कुछ प्रमुख बैंकिंग शेयरों में गिरावट के साथ-साथ ज्यादा वॉल्यूम भी देखा गया। विश्लेषकों ने कहा, बैंकिंग शेयरों में कमजोरी का व्यापक बाजार के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है।
बैंकिंग क्षेत्र का नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी और एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में सबसे ज्यादा भारांक है। एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक कुणाल शाह ने कहा, रोजाना के चार्ट पर बैंक निफ्टी इंडेक्स में गिरावट के साथ-साथ वॉल्यूम में बढ़ोतरी नजर आई। जब तक यह 41,500 के स्तर से नीचे बना रहता है तब तक इस इंडेक्स में बिकवाली जारी रहेगी।
इंडेक्स का तात्कालिक समर्थन स्तर 41,000 है। अगर यह बंद आधार पर इस पर टिके रहने में नाकाम रहता है तो यह इंडेक्स को 40,000 की ओर ले जाएगा। शुक्रवार को बैंक निफ्टी 500 अंक यानी 1.2 फीसदी गिरकर 41,132 पर बंद हुआ था।