facebookmetapixel
SBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?

Quadrant Future Tech IPO: क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ को 185 गुना से ज्यादा आवेदन, निवेशकों का जबरदस्त उत्साह

खुदरा निवेशकों से 243 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों से 254 गुना आवेदन मिले। कंपनी ने एंकर निवेशकों से पहले ही 130 करोड़ रुपये जुटाए।

Last Updated- January 09, 2025 | 10:38 PM IST
Aequs IPO GMP

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गुरुवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 185.82 गुना आवेदन मिले, जो निवेशकों की मजबूत भागीदारी को दर्शाता है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 57,99,999 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,07,77,29,300 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 254.16 गुना आवेदन मिले जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 243.12 गुना बोली मिली।

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 132.54 गुना आवेदन मिले। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आईपीओ को मंगलवार को पहले दिन कुछ ही मिनटों में पूरे आवेदन मिल गए थे। कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 130 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। इस सार्वजनिक निर्गम का मूल्य दायरा 275-290 रुपये प्रति शेयर है।

यह आईपीओ पूरी तरह से 290 करोड़ रुपये के नए शेयरों पर आधारित है और इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है। नए निर्गम से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होंगे।

First Published - January 9, 2025 | 10:38 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट