Q4 Results Today, 3 May: दलाल स्ट्रीट पर लगभग 50 लिस्टेड कंपनियां 31 मार्च, 2024 को समाप्त हुई चौथी तिमाही के लिए अपनी कमाई का लेखा-जोखा आज पेश करने वाली हैं। इन 50 कंपनियों में से निवेशकों की नजर प्रमुख रूप से टाइटन, टाटा टेक, MRF, अदाणी ग्रीन और गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 3 मई 2024 को कुल 50 कंपनियाां जिनमें टाइटन कंपनी, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, MRF, JSW इंफ्रास्ट्रक्चर, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, टाटा टेक्नोलॉजीज, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, रेमंड, HFCL, गो फैशन इंडिया, लॉयड्स एंटरप्राइजेज, आरती ड्रग्स, तत्व चिंतन फार्मा केमकल, स्टील एक्सचेंज इंडिया, पौषक, काबरा एक्सट्रूज़न टेक्निक, एंटरटेनमेंट नेटवर्क इंडिया, एशियन एनर्जी सर्विसेज, रवींद्र एनर्जी, एक्सटेल इंडस्ट्रीज, विनाइल केमिकल्स (इंडिया), निक्को पार्क एंड रिसॉर्ट्स, राणे ब्रेक लाइनिंग्स, विरिंची और साह पॉलिमर के नाम शामिल हैं।
मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में सोने की कीमतें बढ़ने के बावजूद, दिवंगत राकेश झुनझुनवाला समर्थित मल्टीबैगर टाइटन सालाना आधार पर Q4FY24 में
दोहरे अंक में रेवेन्यू वृद्धि दर्ज करने के लिए तैयार है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, छह ब्रोकरेज अनुमानों पर आधारित सर्वेक्षण के अनुसार, टाटा समूह की कंपनी टाइटन का रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.4 प्रतिशत बढ़कर 11,054 करोड़ रुपये हो जाएगा।
घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई और निफ्टी अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 470.92 अंक चढ़कर 75,082.03 अंक पर रहा। एनएसई निफ्टी 139.5 अंक चढ़कर 22,787.70 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से बजाज फाइनेंस के शेयर में छह प्रतिशत और बजाज फिनसर्व के शेयर में करीब पांच प्रतिशत की तेजी आई। NTPC, ICICI बैंक, टाटा स्टील और JSW स्टील के शेयरों को सबसे ज्यादा लाभ हुआ।
वहीं दूसरी तरफ, भारती एयरटेल, मारुति, एशियन पेंट्स और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों को नुकसान हुआ।