facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

Q4 Results: Zomato का बड़ा उलटफेर! मुनाफा 77% गिरकर ₹39 करोड़ पर पहुंचा

₹39 करोड़ का शुद्ध लाभ, ऑपरेशनल रिवेन्यू ₹5,833 करोड़

Last Updated- May 01, 2025 | 4:31 PM IST
Zomato

ईटरनल लिमिटेड, जिसे पहले ज़ोमैटो के नाम से जाना जाता था, ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 77% गिरकर ₹39 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹175 करोड़ था।

राजस्व में 60% से ज्यादा की बढ़ोतरी

हालांकि कंपनी की कुल कमाई बढ़ी है। जनवरी से मार्च तिमाही में ऑपरेशनल रिवेन्यू ₹5,833 करोड़ रहा और कुल इनकम 60% बढ़कर ₹6,201 करोड़ पहुंच गई। पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी की ऑपरेशनल कमाई 67% बढ़कर ₹20,243 करोड़ हो गई।

कंपनी का खर्च 63% बढ़कर ₹6,104 करोड़ हो गया, जिसके कारण तिमाही का शुद्ध मुनाफा घटा। हालांकि पूरे साल के मुनाफे में 139% की बढ़ोतरी देखने को मिली और यह ₹697 करोड़ रहा।

Blinkit और Hyperpure से ग्रोथ जारी

कंपनी के CFO अक्षंत गोयल ने बताया कि B2C बिज़नेस का Net Order Value (NOV) इस तिमाही में 53% बढ़ा है और B2B बिज़नेस Hyperpure की कमाई 93% बढ़ी है। समेकित एडजस्टेड रेवेन्यू 60% की सालाना बढ़त के साथ ₹6,188 करोड़ पहुंच गया।

कंपनी ने यह भी ऐलान किया कि वह ‘Zomato Everyday’ सेवा को बंद कर रही है क्योंकि उसमें मुनाफे की संभावना नहीं दिख रही है। वहीं, Blinkit को दिसंबर 2025 तक 2000 स्टोर्स तक ले जाने का लक्ष्य है।

First Published - May 1, 2025 | 3:57 PM IST

संबंधित पोस्ट