facebookmetapixel
M&M ब्लॉक डील के जरिए RBL बैंक में बेचेंगी 3.45% हिस्सेदारी, सौदे की कुल वैल्यू ₹682 करोड़PhysicsWallah IPO: 11 नवंबर को खुलेगा ₹3,480 करोड़ का आईपीओ, अलख पांडे और प्रतीक बूब बेचेंगे ₹190 करोड़ के शेयरSun Pharma Q2FY26 results: मुनाफा 3% बढ़कर ₹3,118 करोड़ पर, रेवेन्यू भी बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी की कीमतों में तेजी, गोल्ड फिर ₹1.20 लाख के पारसड़क से लेकर रक्षा तक निवेश की रफ्तार तेज, FY26 में कैपेक्स 52% तक पंहुचाICICI Pru Life ने उतारा BSE 500 एन्हांस्ड वैल्यू 50 इंडेक्स फंड, इस नई स्कीम में क्या है खास?BEML Q2 results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 6% घटकर ₹48 करोड़, कमाई में भी आई कमीFTA में डेयरी, MSMEs के हितों का लगातार ध्यान रखता रहा है भारतः पीयूष गोयलसरकार ने ‘QuantumAI’ नाम की फर्जी निवेश स्कीम पर दी चेतावनी, हर महीने ₹3.5 लाख तक की कमाई का वादा झूठाStocks To Buy: खरीद लो ये 2 Jewellery Stock! ब्रोकरेज का दावा, मिल सकता है 45% तक मुनाफा

Q4 Result Today: SBI, BPCL, HPCL और एशियन पेंट्स समेत करीब 40 कंपनियां आज पेश करेंगी तिमाही नतीजें

Q4 Result Today: शेयर बाजार में आज स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन के हावी होने की संभावना है। इसके अलावा, इक्विटी बाजार लार्सन एंड टुब्रो के Q4 रिजल्ट पर अपनी प्रतिक्रिया भी देगा।  

Last Updated- May 09, 2024 | 9:21 AM IST
SBI

Q4 Result Today: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार, 9 मई को दलाल स्ट्रीट पर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) समेत करीब 40 से ज्यादा कंपनियां वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान करने वाली है। पीएसयू बैंकों (PSBs) और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के शेयर आज निवेशकों के रडार पर रहेंगे। शेयर बाजार में आज स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन के हावी होने की संभावना है। इसके अलावा, इक्विटी बाजार लार्सन एंड टुब्रो के Q4 रिजल्ट पर अपनी प्रतिक्रिया भी देगा।

आज इन कंपनियों के जारी होंगे Q4 रिजल्ट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 9 मई को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एशियन पेंट्स, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, इंडियन ओवरसीज बैंक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, एबॉट इंडिया, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, टिमकेन इंडिया, रिलैक्सो फुटवियर्स, नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट, एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स, टीवीएस होल्डिंग्स, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना , महानगर गैस, वर्धमान टेक्सटाइल्स, अल्काइल एमाइन्स केमिकल्स, क्वेस कॉर्प, शेयर इंडिया सिक्योरिटीज, रेन इंडस्ट्रीज, केन्नामेटल इंडिया, ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, शांति गियर्स, वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स, गोपाल स्नैक्स, केयर रेटिंग्स, नवनीत एजुकेशन, वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स, अजमेरा रियल्टी और इंफ्रा इंडिया, वक्रांगी, एडीएफ फूड्स इंडस्ट्रीज, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, नितिन स्पिनर्स, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक, राणे मद्रास, सैट इंडस्ट्रीज, एसएआर ऑटो प्रोडक्ट्स, सतलज टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज रुशिल डेकोर और टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स आज वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।

Also read: Air India Express: अचानक बीमार बता छुट्टी पर चले गए पायलट; 91 उड़ानें रद्द, कई देर से हुईं रवाना

कैसा रहेगा SBI का Q4 रिजल्ट

भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI आज चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान करने के लिए तैयार है। विश्लेषकों का मानना है कि Q4FY24 में SBI के शुद्ध लाभ में वृद्धि संभवतः एकमुश्त स्टाफ लागत (उच्च वेतन प्रावधान) पर निर्भर करेगी जिसे बैंक तिमाही के दौरान अलग रख सकता है।

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि SBI का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर (Y-o-Y) 21 फीसदी गिरेगा, लेकिन तिमाही आधार पर (Q-o-Q) 44 फीसदी बढ़कर 13,200 करोड़ रुपये हो जाएगा।

शुद्ध ब्याज आय (NII) भी 41,330 करोड़ रुपये पर स्थिर रहने का अनुमान है, जबकि वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में यह 40,390 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 39,820 करोड़ रुपये थी।

First Published - May 9, 2024 | 9:21 AM IST

संबंधित पोस्ट