बाजार

Q2 Results: Waaree Energies से लेकर Godavari Refineries तक, इस हफ्ते ये 18 कंपनियां जारी करेंगी सितंबर तिमाही के नतीजें; स्टॉक्स पर रखें नजर

Q2 results this week: भारतीय शेयर बाजार 20 नवंबर 2024, बुधवार को बंद रहेंगे। 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

Published by
अंशु   
Last Updated- November 17, 2024 | 5:02 PM IST

Q2 results this week: चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन अब लगभग समाप्त होने की कगार पर है। इस सप्ताह 18 नवंबर से 23 नवंबर के बीच वारी एनर्जीज और गोदावरी रिफाइनरीज समेत कुल 18 कंपनियां अपनी सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली है। निवेशकों की नजरें इन कंपनियों के शेयरों पर रहेंगी। इसके अलावा, इस सप्ताह निवेशकों का ध्यान विदेशी निवेशकों (FIIs) की व्यापारिक गतिविधियां और वैश्विक रुझानों पर भी रहेगा। इन कारकों से शेयर बाजार की दिशा तय होगी।

इस हफ्ते इन 18 कंपनियों के जारी होंगे Q2 रिजल्ट, देखें पूरी लिस्ट

कंपनियां रिजल्ट की तारीख
गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड 18 Nov 2024
सम्यक इंटरनेशनल लिमिटेड 18 Nov 2024
वलेचा इंजीनियरिंग लिमिटेड 18 Nov 2024
वारी एनर्जीज लिमिटेड 18 Nov 2024
बेनारा बियरिंग्स एंड पिस्टन लिमिटेड 19 Nov 2024
ब्रह्मपुत्र इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 19 Nov 2024
वर्धन कैपिटल एंड फाइनेंस लिमिटेड 19 Nov 2024
बिज़ोटिक कमर्शियल लिमिटेड 20 Nov 2024
ऑम्निपोटेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड 20 Nov 2024
ओरिएंट ट्रेडलिंक लिमिटेड 20 Nov 2024
ओडिशा मिनरल्स डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड 20 Nov 2024
यूनिस्टार मल्टीमीडिया लिमिटेड 20 Nov 2024
व्यूनाउ इंफ्राटेक लिमिटेड 20 Nov 2024
जिंदल कोटेक्स लिमिटेड 21 Nov 2024
केसीडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड 21 Nov 2024
नोवा आयरन एंड स्टील लिमिटेड 21 Nov 2024
टोयम स्पोर्ट्स लिमिटेड 22 Nov 2024
वन ग्लोबल सर्विस प्रोवाइडर लिमिटेड 23 Nov 2024

20 नवंबर को बंद रहेंगे शेयर बाजार, नहीं होगी कोई ट्रेडिंग

भारतीय शेयर बाजार 20 नवंबर 2024, बुधवार को बंद रहेंगे। देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के चलते नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में इस दिन छुट्टी का ऐलान किया है। 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

Also read: iPhone मैन्युफैक्चरिंग में Tata का और बढ़ेगा दबदबा; Pegatron की आईफोन फैक्ट्री में 60% हिस्सेदारी खरीदी

पिछले सप्ताह कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले सप्ताह बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स में 1,906.01 अंक या 2.39 प्रतिशत की गिरावट आई। शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे।

बीएसई बेंचमार्क सूचकांक अपने ऑलटाइम हाई से 8,397.94 अंक या 9.76 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ और निफ्टी भी रिकॉर्ड हाई से 2,744.65 अंक या 10.44 प्रतिशत नीचे आ गया है।

First Published : November 17, 2024 | 5:02 PM IST