facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Q1 results preview: ब्रोकरेज फर्मों का अनुमान, फार्मा कंपनियों की बिक्री और आय वृद्धि रहेगी बेहतर

ब्रोकरेज कंपनियों को तिमाही के दौरान कुल बिक्री में 11 प्रतिशत की वृद्धि और आय में 21 प्रतिशत की वृद्धि की आशा है।

Last Updated- July 15, 2024 | 10:52 PM IST
फार्मा कंपनियों की बिक्री और आय वृद्धि रहेगी बेहतर, जानें ब्रोकरेज फर्मों की राय , Q1 results preview: Niche US products, domestic growth may boost pharma biz

Q1 results preview: अमेरिका में विशेष उत्पादों और भारतीय घरेलू बाजार में सतत वृद्धि से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान फार्मा कंपनियों को आय वृद्धि में मदद मिलने की उम्मीद है। ब्रोकरेज कंपनियों को तिमाही के दौरान कुल बिक्री में 11 प्रतिशत की वृद्धि और आय में 21 प्रतिशत की वृद्धि की आशा है। अस्पतालों में 65 से 72 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर के साथ 13 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि की संभावना है।

मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषकों ने कहा कि तिमाही के दौरान बाजार की वृद्धि से बेहतर प्रदर्शन करने वाले कार्डियक, गैस्ट्रो और डर्मेटोलॉजी उपचार में अच्छी बढ़त के कारण घरेलू फॉर्मूलेशन की बिक्री में 10 प्रतिशत तक का इजाफा होने की आशा है। भारतीय फार्मा बाजार में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले क्रॉनिक उपचार में 10 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ जबकि गंभीर उपचार के क्षेत्र में छह प्रतिशत का इजाफा हुआ। गंभीर उपचार (एंटीबायोटिक्स जैसी दवाओं) की घरेलू बाजार में 62 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

नुवामा के मुताबिक घरेलू राजस्व वृद्धि करीब नौ से 10 प्रतिशत रहेगी। जिन कंपनियों का ब्रोकरेज ने विश्लेषण किया है, उनमें से सिप्ला (5 प्रतिशत) के अलावा अधिकांश कंपनियां दो अंकों की वृद्धि दर्ज करेंगी। नैटको फार्मा में भी ओलापारिब (ओवरियन कैंसर की दवा) की शुरुआत की वजह से वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के अधिक आधार के कारण गिरावट (-21 प्रतिशत) की संभावना है।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि इस तिमाही के एबिटा में 15 प्रतिशत तक या उससे ज्यादा का इजाफा होने की संभावना है। अमेरिकी जेनरिक श्रेणी में विशेष श्रेणी की शुरुआत की अधिक हिस्सेदारी के कारण ऐसा हो सकता है। करोपरांत लाभ (पीएटी) में पिछले साल के मुकाबले 21 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।

लार्जकैप क्षेत्र में मोतीलाल के विश्लेषकों को उम्मीद थी कि टॉरंट फार्मा और सन फार्मा क्रमशः 12.5 प्रतिशत और 12.4 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज करेंगी और नई दवाओं की शुरुआत, ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) कारोबार पर बढ़ते ध्यान और मेडिकल प्रतिनिधियों की उत्पादकता में सुधार के कारण ऐसा होगा।)

ब्रोकरेज ने कहा ‘हमारा अनुमान है कि एरिस के घरेलू फॉर्मूलेशन बिक्री में सालाना आधार पर 50 प्रतिशत की वृद्धि होगी और मुख्य रूप से अधिग्रहित ब्रांडों के एकीकरण से ऐसा होगा।’ मैनकाइंड फार्मा के मामले में ओटीसी श्रेणी में आंशिक सुधार से घरेलू बिक्री वृद्धि 12 प्रतिशत बढ़ेगी।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि हमारे विश्लेषण में शामिल कंपनियों की कुल घरेलू बिक्री वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत बढ़ेगी।’

First Published - July 15, 2024 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट