Purv Flexipack IPO Listing: कंपनी के पहले ही दिन निवेशकों की जमकर कमाई कराई है। आज
पूर्व फ्लैक्सीपैक का आईपीओ एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 260 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। इसका इश्यू प्राइज 71 रुपये था। इस हिसाब से देखें तो निवेशकों को करीब 266 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है।
कंपनी का आईपीओ 27 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। और 29 फरवरी को बोली लगाने की आखिरी तारीख थी। इस आईपीओ को निवेशकों से भी तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था, यही कारण था कि ये आईपीओ 421.78 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के लिए न्यूनतम 1,600 शेयरों का लॉट साइज था।
यह भी पढ़ें: JG Chemicals IPO: आज से निवेश के लिए खुला 251 करोड़ रुपये का आईपीओ, जानें सभी डिटेल्स
क्या करती है कंपनी
2005 में शुरू हुई कंपनी BOPP फिल्म, पॉलीस्टर फिल्म्स, सीपीपी फिल्म्स, प्लास्टिक ग्रेनुअल्स, इंक, एडेहेसिव्स, मास्टरबैचेज, मास्टरबैच, एथिल एसीडेट और टाइटेनियम डाइऑक्साइड आदि प्लास्टिक प्रोडक्ट को डिस्ट्रीब्यूट करती है।
भारतीय प्लास्टिक उद्योग बाजार देश की अर्थव्यवस्था में अग्रणी क्षेत्रों में से एक है, जिसमें 2,000 से अधिक निर्यातक हैं। यह देश में 4 मिलियन से अधिक लोगों को रोजगार देता है और 30,000 प्रसंस्करण इकाइयों का गठन करता है और इनमें से 85-90% छोटे मध्यम उद्यमों से संबंधित हैं।
यह भी पढ़ें: Platinum Industries IPO: शेयर बाजार में आईपीओ की धमाकेदार एंट्री, BSE पर 33% प्रीमियम के साथ 228 रुपये पर हुआ लिस्ट
कैसी है वित्तीय सेहत
प्लास्टिक-आधारित उत्पादों में वितरण व्यवसाय के अलावा, पूर्व फ्लेक्सीपैक की एक सहायक कंपनी है जिसका नाम कूल कैप्स है। इंडस्ट्रीज और चार पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां पूर्व टेक्नोप्लास्ट, पूर्व पैकेजिंग, पूर्व इकोप्लास्ट और रि.एक्ट वेस्ट टेक हैं।
सितंबर 2023 को समाप्त अवधि के लिए, कंपनी ने 134 करोड़ रुपये का राजस्व और 43 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर था, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार था।
डिसक्लेमर: शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। ऊपर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बिजनेस स्टैंडर्ड हमेशा सलाह देता है कि किसी भी तरह के निवेश के पहले सर्टिफाइड सलाहकार से अवश्य परामर्श लें।