फरवरी महीने के पहले हफ्ते ही शेयर बाजार का आईपीओ सेगमेंट गुलजार है। इस हफ्ते के दो कारोबारी दिनों में ही कई आईपीओ आ चुके हैं और कई आने की तैयारी में हैं। मंगलवार यानी 5 मार्च को भी एक और आईपीओ खुल रहा है।
जिंक-ऑक्साइड बनाने वाली कंपनी JG Chemicals का 251 करोड़ रुपये का आईपीओ आज खुल रहा है।
जेजी केमिकल्स आईपीओ से जुड़ी जरूरी जानकारी
जिंक-ऑक्साइड बनाने वाली कंपनी का आईपीओ 5 मार्च 2024 को खुल रहा है। जो लोग इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं वो 7 मार्च तक पैसे निवेश कर सकते हैं। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 210 से 221 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है।
इस आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट सफल निवेशकों को 11 मार्च 2024 को होगा। इन शेयरों का रिफंड 12 मार्च को प्राप्त होगा. वहीं सफल निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर 12 मार्च को ट्रांसफर किए जाएंगे।
13 मार्च तो होगी लिस्टिंग
कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग की तारीख 13 मार्च को तय की गई है. इस आईपीओ में 165 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं। वहीं 89.19 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए जा रहे हैं।
इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 50 फीसदी हिस्सा, रिटेल निवेशकों को 35 फीसदी हिस्सा और हाई नेट इंडिविजुअल्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है।