facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

PSU Bank Stock में बनेगा तगड़ा मुनाफा! Q2 नतीजों के बाद SBI पर ब्रोकरेज बुलिश, 21% तक मिल सकता है रिटर्न

कई प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने SBI को लेकर उत्साहित आउटलुक रखा है और इसके शेयर के लिए हाई टारगेट दिए हैं।

Last Updated- November 11, 2024 | 5:46 PM IST
Bullish

बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद SBI के शेयर में तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स 0.01% की मामूली बढ़त के साथ 79,496.15 पर बंद हुआ, जबकि SBI के शेयर 0.33% की बढ़त के साथ ₹845.95 पर बंद हुए। SBI के हाल के तिमाही नतीजों में 28% का शुद्ध लाभ दर्ज किया गया है, जिससे शेयरों में पॉजिटिव रुझान दिख रहा है। पिछले पांच दिनों में SBI के शेयरों में 1.44% की वृद्धि हुई है। कई प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने SBI को लेकर बुलिश आउटलुक रखा है और इसके शेयर के लिए हाई टारगेट दिए हैं।

शेयरखान: ₹975 का टारगेट और स्थिर ग्रोथ पर विश्वास

शेयरखान ने SBI के शेयरों पर ‘खरीद’ की सलाह देते हुए ₹975 का टारगेट प्राइस तय किया है। 11 नवंबर 2024 के रेट से यह लगभग 15% के रिटर्न का संकेत देता है। शेयरखान का कहना है कि SBI ने तिमाही में ₹18,331 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो उम्मीद से अधिक है। बैंक के इस प्रदर्शन का मुख्य कारण ट्रेजरी और अन्य स्रोतों से हुई अच्छी आय है, जिससे बैंक का RoA (रिटर्न ऑन एसेट) 1.17% और RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 18% पर बना रहा।

शेयरखान ने यह भी कहा कि बैंक की स्लिपेज दर में कमी आई है, जो पिछली तिमाही में 1.08% से घटकर 0.59% पर आ गई है। इससे बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है, जबकि क्रेडिट लागत भी 38 बेसिस पॉइंट्स पर स्थिर रही। शेयरखान को विश्वास है कि SBI के शेयर आने वाले समय में मजबूत रिटर्न दे सकते हैं।

नुवामा: लंबी अवधि के लिए ₹1,026 का टारगेट

नुवामा ब्रोकरेज ने SBI के शेयरों पर लॉन्ग टर्म निवेश के लिए ₹1,026 का टारगेट प्राइस तय किया है, जो 11 नवंबर 2024 से लगभग 22% की बढ़त का संकेत देता है। नुवामा का मानना है कि बैंक की लोन ग्रोथ सालाना 15% रही, जो इंडस्ट्री के औसत से बेहतर है, जबकि स्लिपेज दर घटकर 0.6% हो गई है। इससे SBI की एसेट क्वालिटी स्थिर बनी हुई है।

नुवामा का यह भी कहना है कि बैंक का माइक्रो फाइनेंस सेक्टर में न के बराबर जोखिम है, और इसका क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो भी सुरक्षित है। बैंक की मजबूत फंडिंग पोजिशन, कम लोन-डिपॉजिट रेश्यो (LDR), और क्वालिटी कंट्रोल से यह संकेत मिलता है कि SBI की आने वाले समय में अच्छी ग्रोथ संभव है।

ICICI सिक्योरिटीज: ₹1,000 का टारगेट और सुरक्षित निवेश का सुझाव

ICICI सिक्योरिटीज ने भी SBI के शेयरों पर ‘खरीद’ की सलाह दी है, और इसका टारगेट प्राइस ₹1,000 निर्धारित किया है। ICICI सिक्योरिटीज ने SBI की बेहतर फंडिंग और कम लोन-डिपॉजिट रेश्यो को बैंक की मजबूती के रूप में देखा है। उनके अनुसार, बैंक का माइक्रो फाइनेंस और क्रेडिट कार्ड क्षेत्र में जोखिम सीमित है, जिससे यह संकेत मिलता है कि बैंक का प्रदर्शन भविष्य में स्थिर रह सकता है।

ICICI सिक्योरिटीज का यह भी कहना है कि SBI का RoA लगभग 1% और RoE लगभग 18% वित्त वर्ष 2025-26 में रह सकता है। इसके साथ ही, बैंक ने 14-15% लोन ग्रोथ का टारगेट रखा है और उम्मीद है कि ये लक्षित टारगेट हासिल किए जा सकते हैं।

मोतीलाल ओसवाल: ₹1,000 का टारगेट और निरंतर ग्रोथ की संभावना

मोतीलाल ओसवाल ने SBI के लिए ₹1,000 का टारगेट प्राइस तय करते हुए शेयर पर ‘खरीद’ की सलाह दी है। उनका कहना है कि SBI के हालिया तिमाही नतीजों में लगातार बढ़िया प्रदर्शन देखा गया है, और बैंक का शुद्ध लाभ ₹18,330 करोड़ रहा है, जो उम्मीद से ज्यादा है।

मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि SBI का क्रेडिट-डिपॉजिट रेश्यो 67.9% पर नियंत्रण में है, जिससे बैंक का लोन ग्रोथ और भी स्थिर रह सकता है। SBI ने पिछले तीन सालों में औसतन 36% की कमाई वृद्धि दर्ज की है और RoA लगभग 1% पर बना हुआ है। इसके अलावा, बैंक ने अपनी ग्रोथ रणनीति में 14-15% लोन ग्रोथ का टारगेट निर्धारित किया है।

कैसे रहे SBI के Q2 नतीजे?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में 27.92% की बढ़त के साथ ₹18,331 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो ₹16,000 करोड़ के अनुमान से अधिक है। यह बढ़त गैर-ब्याज आय, जैसे ट्रेजरी और विदेशी मुद्रा से हुई कमाई के कारण हुई। पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा ₹14,330 करोड़ था।

SBI के चेयरमैन सी एस सेटी ने बताया कि बैंक का लक्ष्य है कि वह भारत की पहली ऐसी कंपनी बने, जो ₹1 ट्रिलियन का मुनाफा कमाए। फिलहाल बैंक का उद्देश्य ₹1 ट्रिलियन का ऑपरेटिंग प्रॉफिट हासिल करना है, जिसके करीब बैंक पहुंच चुका है। वित्त वर्ष 2023-24 में SBI का ऑपरेटिंग मुनाफा ₹93,797 करोड़ और शुद्ध मुनाफा ₹61,076 करोड़ रहा था।

First Published - November 11, 2024 | 5:46 PM IST

संबंधित पोस्ट