Categories: बाजार

मुनाफावसूली ने सभी सेक्टरों को लपेटा बैंकिंग, रियलिटी सबसे ज्यादा पिटे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:04 AM IST

शेयर बाजार पर बुधवार को मंदड़िए हावी रहे। सुबह बाजार करीब 47 अंकों की बढ़त लेकर 15,744 अंकों पर खुला लेकिन अमेरिकी बाजारों की कमजोरी को देखते हुए बाजार नीचे की ओर खिसकने लगा।


बिकवाली का सबसे ज्यादा दबाव बैंकिंग, रियलिटी, टेक्नोलॉजी, कैपिटल गुड्स, मेटल, तेल और पावर स्टॉक्स में रहा। कारोबार के खत्म होने तक सेंसेक्स 274 अंक टूटकर 15,422 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 71 अंक फिसलकर 4582 अंकों पर बंद हुआ।

बाजार में कुल 2731 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1402 गिरे, 1254 चढ़े और 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 4.2 फीसदी टूट कर 785 रुपए पर बंद हुआ जबकि एचडीएफसी बैंक 3.4 फीसदी फिसलकर 1166 पर पहुंच गया। इसके अलावा टाटा स्टील 3.2 फीसदी गिरकर 823 रुपए पर बंद हुआ।

गिरने वाले और शेयरों में एल ऐंड टी 3.1 फीसदी गिरकर 2750 पर, जयप्रकाश एसोसिएट्स 2.9 फीसदी घटकर 182 पर, रिलायंस इंफ्रा. 2.8 फीसदी गिरकर 1073 रुपए पर बंद हुआ। इनके अलावा डीएलएफ और भारती भी 2.7-2.7 फीसदी गिरकर क्रमश: 492 और 811 रुपए पर पहुंच गए। इन्फोसिस 2.5 फीसदी, सत्यम 2.4 फीसदी और टीसीएस 2.3 फीसदी गिरकर बंद हुए।

रिलायंस, विप्रो, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनीलीवर और सिपला भी कमजोर होकर बंद हुए। चढ़ने वाले शेयरों में अंबुजा सीमेंट्स 4.8 फीसदी चढक़र 91 रुपए पर पहुंचा जबकि रैनबैक्सी 2.9 फीसदी की बढ़त लेकर 598 रुपए पर रहा। ग्रासिम 2.4 फीसदी चढ़कर 2229 पर, मारुति 1.2 फीसदी बढ़कर 765 पर रहे।

सेक्टरों की बात करें तो बैंकेक्स 3.45 फीसदी कमजोर पड़ा जबकि रियलिटी सेक्टर का इंडेक्स 3.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा आईटी इंडेक्स 2.39 फीसदी, कैपिटल गुड्स सेक्टर 1.97 फीसदी, तेल सेक्टर 1.71 फीसदी और पावर सेक्टर 1.71 फीसदी फिसल कर बंद हुआ।

अरिहंत कैपिटल के रिसर्च हेड राजेश पलविया के मुताबिक गुरुवार को बाजार फ्लैट रह सकता है या फिर निफ्टी 20-25 अंक की कमजोरी लेकर खुल सकता है। निफ्टी का सपोर्ट स्तर 4550-4520 पर है और यह 4520 से नीचे गया तो 4480 पर पहुंच सकता है। लेकिन 4605 पर इसे खरीदारी का समर्र्थन मिल सकता है।

First Published : June 18, 2008 | 10:10 PM IST