facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

मुनाफावसूली ने पांच सत्रों की लगातार तेजी तोड़ी

Last Updated- December 07, 2022 | 1:03 PM IST

शेयर बाजार में पिछले पांच सत्रों से चली आ रही तेजी गुरुवार को थम गई। पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 2300 अंक से ज्यादा चढ़ा  लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजारों की कमजोरी के दबाव में घरेलू बाजार में कमजोर पड़ गए।


ज्यादातर सेक्टरों में कमजोरी देखी गई। सुबह सेंसेक्स 140 अंकों की तेजी लेकर 15,082 अंकों की तेजी लेकर खुला था और एक समय यह 15,130 अंकों पर पहुंच गया लेकिन ऊंचे स्तरों पर हुई मुनाफावसूली से बाजार फिसलता गया और कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स कुल 165 अंकों की गिरावट लेकर 14,777 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 43 अंक फिसलकर 4434 अंकों पर रहा।

बाजार में कुल 2783 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1454 गिरे, 1262 चढ़े और 67 में कोई बदलाव नहीं रहा। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टीसीएस 6.5 फीसदी गिरकर 803 रुपए पर रहा जबकि टाटा स्टील 5.5 फीसदी की गिरावट लेकर 631 पर रहा। इसके अलावा एसीसी 5 फीसदी गिरकर 561 पर, रिलायंस कम्युनिकेशन 4.5 फीसदी गिरकर 502 पर, स्टेट बैंक 4.3 फीसदी कमजोर होकर 1478 पर रहा। बीएचईएल में 2.7 फीसदी की गिरावट रही जबकि एनटीपीसी और इन्फोसिस ढाई -र्ढाई फीसदी फिसलकर बंद हुए।

भारती एयरटेल, सत्यम और एल ऐंड टी भी 2-2 फीसदी गिरे और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 1.7 फीसदी फिसलकर  545 रुपए पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनीलीवर भी डेढ़-डेढ़ फीसदी कमजोर होकर बंद हुए। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी 3 फीसदी चढ़कर 1027 पर और डीएलएफ 2.3 फीसदी चढ़कर 507 रुपए पर बंद  हुआ जबकि रिलायंस और मारुति 1.8-1.8 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 2307 और 618 रुपए पर रहे। रिलायंस इंफ्रा. भी एक फीसदी मजबूत हुआ।

टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस नैचुरल रिसोर्सेस में सबसे ज्यादा 718.75 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 606 करोड़, रिलायंस पावर में 319 करोड़, रिलायंस इंड में 283.70 करोड़ और रिलायंस इंफ्रा. में 218 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात करें सबसे ज्यादा 7.30 करोड़ शेयरों का कारोबार रिलायंस नैचुरल में हुआ। इसके बाद चंबल फर्टिलाइजर्स में 1.95 करोड़, और नागार्जुन फर्टिलाइजर्स में 1.85 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published - July 24, 2008 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट