बाजार

एंकर लॉक-इन अवधि समाप्त होने से नए शेयरों पर दबाव

आईकेएस के शेयरों में 11.8 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि मोबीक्विक का शेयर 9 फीसदी लुढ़क गया।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 17, 2025 | 10:18 PM IST

हाल में सूचीबद्ध कंपनियों इन्वेंटरस नॉलेज सॉल्युशंस और वन मोबीक्विक सिस्टम्स के शेयरों में सोमवार को भारी गिरावट आई। इसकी वजह एंकर निवेशकों की तीन महीने की लॉक-इन अवधि समाप्त होना है। आईकेएस के शेयरों में 11.8 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि मोबीक्विक का शेयर 9 फीसदी लुढ़क गया। हालांकि, विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज (जिनकी भी एंकर लॉक-इन अवधि समाप्त हो गई थी) ने शुरुआती नुकसान से उबरते हुए 2 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार नए सूचीबद्ध शेयरों में गिरावट चिंताजनक है क्योंकि एंकर निवेशक बदलते बाजार परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए अपनी होल्डिंग बेचने पर जोर दे सकते हैं। एक ब्रोकर ने कहा, ‘अधिकांश नई लिस्टिंग अपने शिखर से नीचे आ चुकी हैं और चूंकि एंकर निवेशक अब बेचने के लिए स्वतंत्र हैं। इसलिए आगे और गिरावट का जोखिम है।’

बीएसई आईपीओ इंडेक्स में पिछले 6 महीनों के दौरान 25 फीसदी की गिरावट आई है। इंटरनैशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया (आईजीआई) के शेयर की लॉक-इन अवधि मंगलवार को समाप्त हो रही है जबकि 9 अन्य कंपनियों के मामले में यह इस महीने के आखिर में समाप्त हो जाएगी।

First Published : March 17, 2025 | 10:13 PM IST