पावरग्रिड इनविट 4 फीसदी चढ़कर हुआ सूचीबद्घ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:48 AM IST

सरकार के स्वामित्व वाली पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईएल) द्वारा प्रायोजित पावरग्रिड इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट) का शुक्रवार को शेयर बाजार में सूचीबद्घ हो गया। इनविट की यूनिट 104 रुपये पर सूचीबद्घ हुई, जो निर्गम भाव के मुकाबले 4 प्रतिशत ज्यादा है। ये अंत में 102.98 पर बंद हुआ, जो निर्गम भाव के मुकाबले 3 प्रतिशत की वृद्घि है।
आईपीओ का कीमत दायरा 99-100 रुपये प्रति यूनिट के बीच था। इनविट ने 7,735 करोड़ रुपये जुटाए। आईपीओ में 4,993.5 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम और 2,742 करोड़ रुपये की मौजूदा यूनिट की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थी। पीजीसीआईएल ने इनविट के लिए 10,384 करोड़ रुपये की उद्यम वैल्यू पर पांच ‘आरंभिक पोर्टफोलियो परिसंपत्तियों’ की पेशकश की थी। 

पावरग्रिड इनविट सरकार के स्वामित्व वाली किसी कंपनी द्वारा प्रायोजित पहला इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट है। आकर्षक प्रतिफल और सूचीबद्घता लाभ की संभावना को ध्यान में रखते हुए विश्लेषकों ने इस इनविट को खरीदने की सलाह दी थी। पीजीसीआईएल ने शुक्रवार को कहा कि उसे पावरग्रिड इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट  ओएफएस में 27.41 करोड़ यूनिट की बिक्री के जरिये 2,736.02 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। दिन की शुरुआत में, पीजीइनविट द्वारा जारी यूनिट एनएसई और बीएसई पर सूचीबद्घ हुई थीं।

First Published : May 14, 2021 | 9:00 PM IST