facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

Polysil Irrigation Systems IPO Listing: 3 फीसदी का लिस्टिंग, मुनाफावसूली ने कम किया निवेशकों का मुनाफा

कंपनी के 17.44 करोड़ रुपये के आईपीओ को खुदरा निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 6.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Last Updated- February 16, 2024 | 11:13 AM IST
Laxmi Dental IPO

Polysil Irrigation Systems IPO Listing: पॉलीसिल इरिगेशन सिस्टम्स के शेयरों की आज NSE SME पर एंट्री हुई। कंपनी पाइप फिटिंग्स, एचडीपीई पाइप्स और इरिगेशन इक्विपमेंट जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है। आज NSE SME पर इसकी 56 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 3 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद भी शेयर चढ़े। शेयर का भाव बढ़कर 58.80 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया लेकिन फिर मुनाफावसूली के चलते 54.40 रुपये पर आ गया। आईपीओ निवेशक अब एक फीसदी से भी कम मुनाफे में हैं।

कैसा मिला था Polysil Irrigation Systems IPO को रिस्पांस

कंपनी के 17.44 करोड़ रुपये के आईपीओ को खुदरा निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 6.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था। सब्सक्रिप्शन के लिए 8-13 फरवरी तक खुला था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 11.62 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 7.80 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 17.85 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है।

ये पढ़े: जल्द आ रहा है BlueStone Jewellery का IPO, रतन टाटा और नितिन का है कंपनी में निवेश

कंपनी के बारे में

कंपनी की वित्तीय हालत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 64.81 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। अगले वित्त वर्ष 2022 में इसका मुनाफा घटकर 33.75 लाख रुपये पर आ गया लेकिन अगले ही वित्त वर्ष 2023 में यह उछलकर 1.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 

First Published - February 16, 2024 | 11:13 AM IST

संबंधित पोस्ट