facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों परदक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहीं

Polysil Irrigation Systems IPO Listing: 3 फीसदी का लिस्टिंग, मुनाफावसूली ने कम किया निवेशकों का मुनाफा

कंपनी के 17.44 करोड़ रुपये के आईपीओ को खुदरा निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 6.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Last Updated- February 16, 2024 | 11:13 AM IST
Laxmi Dental IPO

Polysil Irrigation Systems IPO Listing: पॉलीसिल इरिगेशन सिस्टम्स के शेयरों की आज NSE SME पर एंट्री हुई। कंपनी पाइप फिटिंग्स, एचडीपीई पाइप्स और इरिगेशन इक्विपमेंट जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है। आज NSE SME पर इसकी 56 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 3 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद भी शेयर चढ़े। शेयर का भाव बढ़कर 58.80 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया लेकिन फिर मुनाफावसूली के चलते 54.40 रुपये पर आ गया। आईपीओ निवेशक अब एक फीसदी से भी कम मुनाफे में हैं।

कैसा मिला था Polysil Irrigation Systems IPO को रिस्पांस

कंपनी के 17.44 करोड़ रुपये के आईपीओ को खुदरा निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 6.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था। सब्सक्रिप्शन के लिए 8-13 फरवरी तक खुला था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 11.62 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 7.80 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 17.85 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है।

ये पढ़े: जल्द आ रहा है BlueStone Jewellery का IPO, रतन टाटा और नितिन का है कंपनी में निवेश

कंपनी के बारे में

कंपनी की वित्तीय हालत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 64.81 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। अगले वित्त वर्ष 2022 में इसका मुनाफा घटकर 33.75 लाख रुपये पर आ गया लेकिन अगले ही वित्त वर्ष 2023 में यह उछलकर 1.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 

First Published - February 16, 2024 | 11:13 AM IST

संबंधित पोस्ट