Polysil Irrigation Systems IPO Listing: पॉलीसिल इरिगेशन सिस्टम्स के शेयरों की आज NSE SME पर एंट्री हुई। कंपनी पाइप फिटिंग्स, एचडीपीई पाइप्स और इरिगेशन इक्विपमेंट जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है। आज NSE SME पर इसकी 56 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 3 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद भी शेयर चढ़े। शेयर का भाव बढ़कर 58.80 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया लेकिन फिर मुनाफावसूली के चलते 54.40 रुपये पर आ गया। आईपीओ निवेशक अब एक फीसदी से भी कम मुनाफे में हैं।
कंपनी के 17.44 करोड़ रुपये के आईपीओ को खुदरा निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 6.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था। सब्सक्रिप्शन के लिए 8-13 फरवरी तक खुला था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 11.62 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 7.80 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 17.85 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है।
कंपनी की वित्तीय हालत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 64.81 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। अगले वित्त वर्ष 2022 में इसका मुनाफा घटकर 33.75 लाख रुपये पर आ गया लेकिन अगले ही वित्त वर्ष 2023 में यह उछलकर 1.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।