facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

PI इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट जारी, प्रतिस्पर्धा चिंता का कारण

पीआई इंडस्ट्रीज के लिए चीन से बढ़ती प्रतिस्पर्धा एक चुनौती

Last Updated- December 26, 2023 | 12:44 AM IST
PI Industries

कृषि रसायन दिग्गज पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर में हाल में गिरावट आई थी। शेयर में कमजोर धारणा इस चिंता से पैदा हुई है कि उसके उत्पाद के लिए बढ़ती प्रतिस्पर्धा से राजस्व पर प्रभाव पड़ सकता है। भले ही कंपनी प्रबंधन ने यह संकेत दिया है कि वित्त वर्ष 2024 की वृद्धि या अनुमान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन फिर भी लगातार दो कारोबारी सत्रों के दौरान इस शेयर पर बिकवाली दबाव बरकरार रहा।

अब चढ़ते बाजार के साथ इसमें भी थोड़ा सुधार दिखने लगा है। बाजार का मुख्य चिंता चीन की शैंडोंग वेइफांग रेनबो केमिकल द्वारा हर्बीसाइड पाइरोक्सासल्फोन बनाने के लिए 200 करोड़ टन सालाना क्षमता का संयंत्र लगाने की ताजा घोषणा है। पाइरोक्सासल्फोन के लिए क्षमता निर्माण की घोषणा करने वाली यह तीसरी चीनी कंपनी है और इसका पीआई इंडस्ट्री के निर्यात पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

वित्त वर्ष 2023 में पीआई इंडस्ट्रीज के राजस्व में कस्टम सिंथेसिस एवं निर्माण (सीएसएम) व्यवसाय का योगदान (निर्यात) 78 प्रतिशत और पाइरोक्सासल्फोन का योगदान सीएसएम राजस्व में 50 प्रतिशत से ज्यादा रहा। कंपनी के कुल राजस्व में पाइरोक्सासल्फोन का योगदान करीब 35 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

पीआई इंडस्ट्रीज जापान की कुमियाई केमिकल इंडस्ट्री को पाइरोक्सासल्फोन की आपूर्ति करती है। कुमियाई केमिकल इंडस्ट्री पेटेंटधारक है। इस उत्पाद के लिए पेटेंट अमेरिकी बाजार में 2025 में समाप्त हो रहा है। जापानी कंपनी ने मांग पर दबाव को देखते हुए अपने वित्त वर्ष 2024 के अनुमान में कटौती की है। पाइरोक्सासल्फोन हाल के वर्षों के दौरान पीआई के मजबूत प्रदर्शन में योगदान देने वाला मुख्य स्रोत रहा। मोतीलाल ओसवाल रिसर्च का कहना है कि चूंकि कुमियाई पीआई के सबसे बड़े ग्राहकों में से एक है, इसलिए अनुमान में कटौती से कंपनी के लिए कमजोर दृष्टिकोण का संकेत है।

नुवामा रिसर्च का भी मानना है कि शेयर पर इन घटनाक्रम का प्रभाव पड़ेगा। ब्रोकरेज के रोहन गुप्ता और रोहन ओहरी का मानना है कि पीआई को पाइरोक्सासल्फोन में संभावित कीमत गिरावट तथा चीन से बढ़ रही जेनेरिक प्रतिस्पर्धा की वजह से आय पर बड़े प्रभाव का जोखिम पैदा हो सकता है। मौजूदा समय में एक ही उत्पाद पर ज्यादा निर्भरता की वजह से मार्जिन और आय पर प्रभाव पड़ेगा और शेयर भाव पर इससे दबाव बना रहेगा।

कंपनी ने नई पेशकशों और फार्मा क्षेत्र में विस्तार की मदद से 20 प्रतिशत वृद्धि का अपना अनुमान बरकरार रखा है। नुवामा रिसर्च ने 4,233 रुपये प्रति शेयर के कीमत लक्ष्य के साथ इसे खरीदें रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल रिसर्च ने इस शेयर के लिए खरीदें रेटिंग दी है, लेकिन उसका मानना है कि नई क्षमताओं, मांग परिदृश्य पर नजर रखे जाने की जरूरत होगी।

First Published - December 26, 2023 | 12:44 AM IST

संबंधित पोस्ट