facebookmetapixel
अमेरिका-चीन में ट्रेड फ्रेमवर्क को लेकर बनी सहमति, ट्रंप-शी मुलाकात का रास्ता साफइन्वेस्ट यूपी के बाद योगी सरकार का नया फैसला, जिला उद्योग केंद्रों को कॉरपोरेट रूप देने की योजनाQ2 Results: इस हफ्ते 300 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे, लिस्ट में अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां; देखें पूरी लिस्टPSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शनLenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछे

PI इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट जारी, प्रतिस्पर्धा चिंता का कारण

पीआई इंडस्ट्रीज के लिए चीन से बढ़ती प्रतिस्पर्धा एक चुनौती

Last Updated- December 26, 2023 | 12:44 AM IST
PI Industries

कृषि रसायन दिग्गज पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर में हाल में गिरावट आई थी। शेयर में कमजोर धारणा इस चिंता से पैदा हुई है कि उसके उत्पाद के लिए बढ़ती प्रतिस्पर्धा से राजस्व पर प्रभाव पड़ सकता है। भले ही कंपनी प्रबंधन ने यह संकेत दिया है कि वित्त वर्ष 2024 की वृद्धि या अनुमान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन फिर भी लगातार दो कारोबारी सत्रों के दौरान इस शेयर पर बिकवाली दबाव बरकरार रहा।

अब चढ़ते बाजार के साथ इसमें भी थोड़ा सुधार दिखने लगा है। बाजार का मुख्य चिंता चीन की शैंडोंग वेइफांग रेनबो केमिकल द्वारा हर्बीसाइड पाइरोक्सासल्फोन बनाने के लिए 200 करोड़ टन सालाना क्षमता का संयंत्र लगाने की ताजा घोषणा है। पाइरोक्सासल्फोन के लिए क्षमता निर्माण की घोषणा करने वाली यह तीसरी चीनी कंपनी है और इसका पीआई इंडस्ट्री के निर्यात पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

वित्त वर्ष 2023 में पीआई इंडस्ट्रीज के राजस्व में कस्टम सिंथेसिस एवं निर्माण (सीएसएम) व्यवसाय का योगदान (निर्यात) 78 प्रतिशत और पाइरोक्सासल्फोन का योगदान सीएसएम राजस्व में 50 प्रतिशत से ज्यादा रहा। कंपनी के कुल राजस्व में पाइरोक्सासल्फोन का योगदान करीब 35 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

पीआई इंडस्ट्रीज जापान की कुमियाई केमिकल इंडस्ट्री को पाइरोक्सासल्फोन की आपूर्ति करती है। कुमियाई केमिकल इंडस्ट्री पेटेंटधारक है। इस उत्पाद के लिए पेटेंट अमेरिकी बाजार में 2025 में समाप्त हो रहा है। जापानी कंपनी ने मांग पर दबाव को देखते हुए अपने वित्त वर्ष 2024 के अनुमान में कटौती की है। पाइरोक्सासल्फोन हाल के वर्षों के दौरान पीआई के मजबूत प्रदर्शन में योगदान देने वाला मुख्य स्रोत रहा। मोतीलाल ओसवाल रिसर्च का कहना है कि चूंकि कुमियाई पीआई के सबसे बड़े ग्राहकों में से एक है, इसलिए अनुमान में कटौती से कंपनी के लिए कमजोर दृष्टिकोण का संकेत है।

नुवामा रिसर्च का भी मानना है कि शेयर पर इन घटनाक्रम का प्रभाव पड़ेगा। ब्रोकरेज के रोहन गुप्ता और रोहन ओहरी का मानना है कि पीआई को पाइरोक्सासल्फोन में संभावित कीमत गिरावट तथा चीन से बढ़ रही जेनेरिक प्रतिस्पर्धा की वजह से आय पर बड़े प्रभाव का जोखिम पैदा हो सकता है। मौजूदा समय में एक ही उत्पाद पर ज्यादा निर्भरता की वजह से मार्जिन और आय पर प्रभाव पड़ेगा और शेयर भाव पर इससे दबाव बना रहेगा।

कंपनी ने नई पेशकशों और फार्मा क्षेत्र में विस्तार की मदद से 20 प्रतिशत वृद्धि का अपना अनुमान बरकरार रखा है। नुवामा रिसर्च ने 4,233 रुपये प्रति शेयर के कीमत लक्ष्य के साथ इसे खरीदें रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल रिसर्च ने इस शेयर के लिए खरीदें रेटिंग दी है, लेकिन उसका मानना है कि नई क्षमताओं, मांग परिदृश्य पर नजर रखे जाने की जरूरत होगी।

First Published - December 26, 2023 | 12:44 AM IST

संबंधित पोस्ट