हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स 120 अंकों की तेजी के साथ 62690 अंकों पर खुला। वहीं निफ्टी 53 अंकों की तेजी के साथ 18662 और बैंक निफ्टी 168 अंकों की तेजी के साथ 43765 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबारी में सेंसेक्स 62700 के ऊपर है और निफ्टी 18650 के ऊपर कारोबार करता दिख रहा है।
रुपये की बात करें तो आज रुपया मजबूती के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 82.30 पर खुला।
आज के दिन इन स्टॉक्स पर रखें नजर: Patytm, HUL, ICICI Bank, HDFC Bank, Jindal Steel, Pharma
कंपनी शेयर बायबैक के प्रस्ताव को लेकर 13 दिसंबर को निदेशक मंडल की बैठक करेगी।
प्राइवेट सेक्टर के लेंडर बैंक ने इन्फ्रा बॉन्ड के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसका उपयोग बिजली, सड़क, पुल जैसी इन्फ्रा परियोजनाओं की फंडिंग के लिए होगा। 7 साल के इस बॉन्ड पर ब्याज दर 7.63 प्रतिशत है।
घरेलू फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री का वॉल्यूम सेल और मूल्य वृद्धि होने के बाद नवंबर में ग्रोथ रेट 17.3 प्रतिशत रहा। नवंबर में संक्रमण-रोधी – एंटीबायोटिक्स, एंटीवायरल, एंटीफंगल आदि ने 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
कंपनी ने 410 करोड़ में मोनेट पावर का अधिग्रहण कर लिया है। ओड़िशा स्थित इस 1,050 मेगावॉट क्षमता की बिजली संयंत्र का सौदा बुधवार को पूरा हो गया है।
एक हफ्ते पहले जारी किए गए 15,000 करोड़ रुपये के टियर-2 बॉन्ड की मजबूत मांग को देखते हुए, बैंक 5,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड और जारी कर सकता है।
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने गुरुवार को शीनू अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से कंपनी का प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया।
GNFC और Indiabulls Housing Finance बैन पीरियड में