बाजार

Defence Company का बड़ा फैसला, IPO के बाद पहली बार Stock Split और Dividend का ऐलान! जानें डिटेल्स

पारस डिफेंस पहली बार करेगा स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का ऐलान, IPO के बाद से अब तक दिया मल्टीबैगर रिटर्न

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 25, 2025 | 3:48 PM IST

डिफेंस सेक्टर की जानी-मानी कंपनी Paras Defence and Space Technologies Ltd अपने निवेशकों को पहली बार दो बड़ी सौगात देने जा रही है। कंपनी ने बताया है कि वह स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड की घोषणा करने जा रही है। ये दोनों कॉरपोरेट फैसले कंपनी की बोर्ड मीटिंग में लिए जाएंगे, जो कि अगले हफ्ते 30 अप्रैल 2025 (बुधवार) को होगी। इसी मीटिंग में कंपनी अपने जनवरी-मार्च तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे भी पेश करेगी।

IPO के बाद पहली बार होगा डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट

यह पहली बार होगा जब Paras Defence IPO लाने के बाद डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान करेगी। कंपनी ने सितंबर 2021 में अपना आईपीओ लॉन्च किया था, जिसमें शेयर की कीमत ₹175 रखी गई थी। तब से लेकर अब तक कंपनी ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और इसका शेयर 25 अप्रैल को BSE पर कारोबार के अंत तक ₹1042 पर ट्रेड कर रहा था।

क्या कहा कंपनी ने अपनी फाइलिंग में?

Paras Defence ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा है, “कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 30 अप्रैल 2025 को होगी, जिसमें 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड ऑडिटेड नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही, कंपनी के इक्विटी शेयरों को छोटे हिस्सों (sub-division/split) में बांटने का प्रस्ताव भी इसी मीटिंग में रखा जाएगा, जो कंपनी एक्ट 2013 की धारा 61 के तहत होगा। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड की सिफारिश पर भी विचार किया जाएगा।”

BSE SmallCap इंडेक्स का हिस्सा है कंपनी

Paras Defence BSE SmallCap इंडेक्स का हिस्सा है और डिफेंस सेक्टर में तेजी से उभरती कंपनियों में से एक मानी जाती है। कंपनी सेटेलाइट, स्पेस और डिफेंस से जुड़ी टेक्नोलॉजी बनाती है, जिसकी मांग लगातार बढ़ रही है। बीते तीन साल में इस स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसने बीते एक साल में 37%, दो साल में 101%, तीन साल में 49% रिटर्न दिया है।

First Published : April 25, 2025 | 3:48 PM IST