facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

शेयर बाजार में हाहाकार! निवेशकों को ₹10 लाख करोड़ का हुआ नुकसान, जानें मार्केट में गिरावट का कारण

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायेद में रहा।

Last Updated- August 05, 2024 | 12:12 PM IST
Stock Market Crash

Stock market crash: इक्विटी बाजारों में बड़ी गिरावट के बाद सोमवार सुबह निवेशकों की संपत्ति 9.51 लाख करोड़ रुपये कम हो गई। वैश्विक बाजारों में गिरावट के चलते बेंचमार्क सेंसेक्स में 2400 अंक से ज्यादा की गिरावट आई।

तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरूआती 2,401.49 अंक का गोता लगाकार 78,580.46 के लेवल पर आ गया था। 11:48 बजे सेंसेक्स 2363.63 अंक की गिरावट में कारोबार कर रहा है।

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का घटा मार्केट कैप

इक्विटी में तेज गिरावट के बाद शुरूआती कारोबार के दौरान बीएसई में लिस्टेड फर्मों का मार्केट कैप (Mcap) 9,51,771.37 करोड़ रुपये घटकर 4,47,65,174.76 करोड़ रुपये (5.35 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर) हो गया।

शेयर मार्किट में गिरावट की वजह?

मास्टर कैपिटल सर्विसेज में रिसर्च और एडवाइजरी एवीपी विष्णु कांत उपाध्याय ने कहा, ”बाजार में यह गिरावट मुख्य रूप से अमेरिका के निराशाजनक आर्थिक आंकड़ों की वजह से आई है। इन आंकड़ों ने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में आर्थिक मंदी की आशंकाओं को भी बढ़ा दिया है। इसके अलावा येन कैरी ट्रेड (yen carry trade) ने वैश्विक बाजारों में सेंटीमेंट्स को और कमजोर कर दिया है।”

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, “वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में गिरावट मुख्य रूप से अमेरिकी अर्थव्यवस्था के नरम आंकड़ों के चलते आई है। मिडिल ईस्ट भूराजनीतिक तनाव भी बाजार में गिरावट का एक योगदान कारक है।”

वैश्विक बाजारों का क्या हाल?

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायेद में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

First Published - August 5, 2024 | 12:08 PM IST

संबंधित पोस्ट