facebookmetapixel
Shirish Chandra Murmu: राजेश्वर राव के बाद शिरीष चंद्र मुर्मू होंगे RBI के डिप्टी गवर्नर, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पदऑटो, कंजम्पशन से ​डिफेंस और क्लीन एनर्जी तक: इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स को इन 9 सेक्टर्स पर भरोसाविश्व हृदय दिवस 2025: अब सिर्फ बुजुर्गों को नहीं, युवाओं को भी हार्ट अटैक का खतराIRCTC Ticket Booking: दिवाली पर घर जानें की तैयारी? जानें एक महीने में कितनी बार बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट₹30,000 करोड़ के बंपर ऑर्डर से चमकेगा Defence PSU स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ₹490 तक भरेगा उड़ानएयरपोर्ट फ्रेमवर्क को उड़ान से पहले झटकाOctober Bank Holidays List: त्योहारी मौसम में बैंक बंद! जानें कब-कब रहेगी छुट्टी; देखें RBI की हॉलिडे लिस्टकेबल एंड वायर सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स पर रखें नजर, दमदार ग्रोथ आउटलुक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिशउत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेत

NTPC Green IPO: क्या शेयरधारक कोटे से आवेदन करने से अलॉटमेंट के चांस बढ़ते हैं?

NTPC ग्रीन एनर्जी का आईपीओ मंगलवार 19 नवंबर 2024 से शुक्रवार 22 नवंबर 2024 तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।

Last Updated- November 14, 2024 | 9:28 PM IST
NTPC Green

NTPC ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 19 नवंबर 2024 से 22 नवंबर 2024 तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है, जिसे लेकर निवेशकों में खासा उत्साह है। यह NTPC की रिन्यूएबल एनर्जी शाखा का आईपीओ है, जिसमें 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। इस आईपीओ का 10 प्रतिशत हिस्सा मौजूदा NTPC के शेयरधारकों के लिए रिजर्व है, जिससे शेयरधारक कोटे से आवेदन करने पर अलॉटमेंट के चांस बढ़ने की संभावना है।

मार्केट एक्सपर्ट अमरीश बालिगा का मानना है कि इस कोटे में आवेदन से मौजूदा शेयरधारकों के चांस तो बढ़ सकते हैं, पर इसकी गारंटी नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि हाल के महीनों में निवेशक NTPC के शेयर केवल दो-तीन संख्या में खरीद रहे हैं ताकि इस कोटे के लिए योग्य बन सकें। बालिगा का कहना है कि NTPC के शेयरधारकों को शेयरधारक और जनरल कैटेगरी दोनों में आवेदन करने का विकल्प है, जिससे उनके चांस और बढ़ सकते हैं।

हेम सिक्योरिटीज की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आस्था जैन ने बताया कि जैसे बाजाज हाउसिंग फाइनेंस और टाटा टेक्नोलॉजीज के मामलों में देखा गया है, शेयरधारक कोटे में आवेदन करने से अलॉटमेंट के चांस बढ़ते हैं, लेकिन यह भी इस बात पर निर्भर करता है कि आरक्षित कैटेगरी में कितने आवेदन प्राप्त होते हैं।

NTPC ग्रीन एनर्जी ने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में कहा है कि शेयरधारकों के लिए आरक्षित कोटे में अलॉटमेंट “प्रोप्रोशनेट” तरीके से होगा और यदि ओवरसब्सक्रिप्शन होती है, तो न्यूनतम बिड लॉट को ध्यान में रखा जाएगा।

NTPC ग्रीन एनर्जी का आईपीओ मंगलवार 19 नवंबर 2024 से शुक्रवार 22 नवंबर 2024 तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इसमें 925,925,926 नए शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी ने प्रति शेयर प्राइस बैंड ₹102-₹108 तय किया है, और एक लॉट में 138 शेयर होंगे। यानी, रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 138 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी, जिसके लिए कम से कम ₹14,904 की जरूरत होगी।

ग्रे मार्केट में NTPC ग्रीन एनर्जी के अनलिस्टेड शेयर ऊपरी प्राइस बैंड से ₹3 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जिससे लगभग 2.78 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बनता है।

IPO का रजिस्ट्रार KFin टेक्नोलॉजीज़ को नियुक्त किया गया है और IDBI कैपिटल मार्केट सर्विसेज, HDFC बैंक, IIFL सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स होंगे। अलॉटमेंट 25 नवंबर को फाइनल हो सकता है और 26 नवंबर को अलॉटियों के डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट किए जाएंगे। NTPC ग्रीन एनर्जी की लिस्टिंग 27 नवंबर को हो सकती है।

NTPC ग्रीन एनर्जी, ‘महारत्न’ NTPC की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और यह भारत की सबसे बड़ी गैर-हाइड्रो नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी है। 30 सितंबर 2024 तक, इसकी कुल क्षमता 3,320 मेगावाट है, जिसमें 3,220 मेगावाट सौर ऊर्जा और 100 मेगावाट पवन ऊर्जा शामिल है। NTPC ग्रीन एनर्जी अपनी सौर और पवन ऊर्जा को भारतीय सरकारी एजेंसियों और सार्वजनिक कंपनियों को पावर परचेज एग्रीमेंट्स (PPA) के जरिए बेचती है।

इस आईपीओ से प्राप्त रकम का उपयोग कंपनी अपनी सहायक कंपनी NTPC रिन्यूएबल एनर्जी (NREL) में निवेश, NREL के कुछ मौजूदा कर्ज के भुगतान और अन्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं के लिए करेगी।

First Published - November 14, 2024 | 9:10 PM IST

संबंधित पोस्ट