बाजार

Breakout Stocks: ₹104 पर स्टॉप लॉस, ₹2,800 तक के टारगेट! चार्ट ब्रेकआउट वाले ये 3 स्टॉक्स बना सकते हैं बड़ा पैसा

NTPC Green Energy ने पिछले 15 दिनों की कंसोलिडेशन रेंज को तोड़ते हुए ऊपर की ओर ब्रेकआउट दिया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 15, 2025 | 9:35 AM IST

Breakout Stocks: क्या आप ऐसे स्टॉक्स की तलाश में हैं जो ताज़ा ब्रेकआउट के बाद तेज़ी से ऊपर जा सकते हैं? टेक्निकल एनालिस्ट कुनाल कांबले ने ऐसे तीन मजबूत चार्ट वाले शेयर चुने हैं जो आने वाले समय में दमदार रिटर्न दे सकते हैं। इन शेयरों में वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट हुआ है, RSI और DMI जैसे इंडिकेटर्स तेजी का संकेत दे रहे हैं, और मूविंग एवरेज के ऊपर क्लोज़िंग से नई रफ्तार की उम्मीद बन रही है। इनमें NTPC Green Energy, Hindustan Unilever और Eveready Industries जैसे भरोसेमंद नाम शामिल हैं। इन सभी में 15% से 20% तक का अपसाइड पोटेंशियल दिख रहा है। वो भी तय स्टॉप लॉस के साथ। आइए एक-एक कर जानें इन शेयरों की तकनीकी तस्वीर।

NTPC Green Energy: मजबूती के साथ नया अपट्रेंड शुरू

NTPC Green Energy ने पिछले 15 दिनों की कंसोलिडेशन रेंज को तोड़ते हुए ऊपर की ओर ब्रेकआउट दिया है। इस दौरान वॉल्यूम में तेज़ बढ़ोतरी दिखी है, जो साफ तौर पर बताता है कि इस स्तर पर खरीदारों की रुचि मजबूत है। RSI ने भी अपनी रेंज तोड़ी है, जिससे यह तेजी और पक्की होती है। साथ ही, Directional Movement Index (DMI) में DI+ लाइन, DI− के ऊपर है और ADX भी एक फ्लैट रेंज से बाहर निकल चुका है। यह दिखाता है कि शेयर में अब नई तेजी और भागीदारी आ रही है।

खरीद का स्तर: मौजूदा भाव ₹110.01 पर
स्टॉप लॉस: ₹104
टारगेट: ₹125 से ₹128

Also Read: Stock Market Update: बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 180 अंक चढ़कर खुला; HCL tech 2% से ज्यादा फिसला

Hindustan Unilever: गेप-अप ब्रेकआउट से दिखी नई तेजी

HUL के शेयर ने आज एक बड़ा गेप-अप ब्रेकआउट दिया है, जो दिखाता है कि बाजार की धारणा अब पूरी तरह से तेज़ी वाली हो गई है। गिरती ट्रेंडलाइन के ऊपर ब्रेकआउट देने के बाद शेयर ने कुछ दिनों तक साइडवेज़ चला और अब इस गेप से नई चाल की शुरुआत हुई है। वॉल्यूम में उछाल बताता है कि निवेशक इस स्तर पर स्टॉक को खरीदना चाहते हैं। DI+ और ADX दोनों तेजी का समर्थन कर रहे हैं, वहीं RSI भी ऊपर की ओर जा रहा है, जो कीमतों में और तेजी की ओर इशारा करता है।

खरीद का सुझाव: ₹2,500 से ₹2,470 के बीच गिरावट में
स्टॉप लॉस: ₹2,340
टारगेट: ₹2,700 से ₹2,800
मौजूदा भाव: ₹2,516.60

Also Read: Stocks to Watch today: HCL Tech से लेकर Rallis India, Tata Tech और LIC तक; आज इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर

Eveready Industries India: 20 हफ्तों की रेंज को तोड़कर तेजी में

Eveready Industries ने 20 सप्ताह की कंसोलिडेशन रेंज को तोड़ते हुए ब्रेकआउट दिया है। वॉल्यूम के साथ आई यह चाल बताती है कि निवेशकों में इस शेयर को लेकर उत्साह है। शेयर अब अपने सभी जरूरी मूविंग एवरेज से ऊपर बंद हुआ है, जो एक मजबूत संकेत है। RSI ने भी अपना पुराना रेजिस्टेंस पार किया है और DI+ अब DI− से ऊपर है, जो आगे तेजी का इशारा करता है।

खरीद का स्तर: ₹382.30
स्टॉप लॉस: ₹360
टारगेट: ₹430 से ₹470

डिस्क्लेमर: यह लेख बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले के निजी विचारों पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाह जरूर लें।

First Published : July 15, 2025 | 9:35 AM IST