facebookmetapixel
FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूतीGovt Business Loan Scheme: सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए, सरकार देगी 90 हजार तक का लोन; जानें स्कीम के बारे मेंGoogle Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पार

NSE Q4 Results 2025: तगड़ा मुनाफा, 350% डिविडेंड का ऐलान – जानिए तिमाही कमाई और खास बातें

NSE Q4 Results 2025: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का चौथी तिमाही का मुनाफा 7% बढ़ा, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा ₹35 का डिविडेंड

Last Updated- May 07, 2025 | 12:40 PM IST
NSE

देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) ने मंगलवार को मार्च 2025 में खत्म हुई चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा (Profit After Tax) 7% बढ़कर ₹2,650 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹2,488 करोड़ था।

कुल आय में गिरावट, लेकिन सालाना मुनाफा शानदार

चौथी तिमाही में NSE की कुल आय ₹4,397 करोड़ रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में ₹5,080 करोड़ थी। यानी कुल इनकम में 13% की गिरावट आई है। हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो NSE का शुद्ध मुनाफा ₹12,188 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 47% की बढ़ोतरी है। इस दौरान NSE की कुल आय ₹19,177 करोड़ रही, जिसमें 17% की सालाना बढ़त देखी गई।

Also Read: Financial services company ने किया 1:2 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट घोषित; एक साल में 713% उछला शेयर

डिविडेंड का ऐलान: ₹35 प्रति शेयर

NSE के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹35 प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है। इसमें से ₹11.46 प्रति शेयर एक विशेष (special one-time) डिविडेंड शामिल है। यह डिविडेंड 3500% के हिसाब से घोषित किया गया है और इसे शेयरहोल्डर्स की AGM में मंजूरी मिलनी बाकी है।

NSE ने बताया कि यदि सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश की बिक्री से हुई कमाई, सेबी सेटलमेंट फीस और SGF (Settlement Guarantee Fund) में योगदान को छोड़ दिया जाए, तो कंपनी का नॉर्मलाइज्ड प्री-टैक्स मुनाफा ₹14,895 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल 17% की बढ़ोतरी है।

Also Read: BSE Q4 Results 2025: 1150% डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख जानें

सरकार को ₹59,798 करोड़ का योगदान

NSE ने वित्त वर्ष 2024-25 में सरकार को कुल ₹59,798 करोड़ का टैक्स और शुल्क के रूप में योगदान दिया। इसमें ₹48,439 करोड़ STT/CTT (Securities/Commodities Transaction Tax), ₹3,772 करोड़ स्टांप ड्यूटी, ₹1,804 करोड़ सेबी फीस, ₹3,831 करोड़ इनकम टैक्स और ₹1,952 करोड़ GST शामिल हैं। STT/CTT में से 58% रकम कैश मार्केट से और 42% रकम इक्विटी डेरिवेटिव से आई है।

First Published - May 7, 2025 | 12:33 PM IST

संबंधित पोस्ट